उत्तराखंड, असम, महाराष्ट्र, और बिहार जैसे कई राज्यों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. हाल ही में हरिद्वार में हुई भारी बारिश के चलते गंगा का जल स्तर बढ़ने से कई गाड़ियां नदी में बहती दिखी थीं.
अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें किसी रिहाइशी इलाके में आए सैलाब में एक मकान को बहते देखा जा सकता है. कई लोग इस वीडियो को हरिद्वार का बता रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “हरिद्वार: सुखी नदी का रूद्र रूप”. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये जुलाई 2021 में जापान में आई बाढ़ का वीडियो है. इसका भारत से भी कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन 3 जुलाई, 2021 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि जापान के Shizuoka और Kanagawa प्रांत में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई.
बेहतर क्वॉलिटी के इस वीडियो में बाढ़ में बहते घर के सामने एक सफेद बोर्ड भी नजर आ रहा है, जिस पर जापानी भाषा में ‘Komatsu’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. ‘Komatsu’ टोक्यो, जापान में स्थित एक कंपनी है जो निर्माण और खनन से जुड़े कामों के अलावा सेना के लिए उपकरण भी बनाती है.
थोड़ा और खोजने पर हमें इस वीडियो से संबंधित साल 2021 में छपी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक ये मंजर जापान के Shizuoka प्रांत में स्थित Atami शहर का है, जहां भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के चलते करीब 20 लोग लापता हो गए थे. उस वक्त वायरल वीडियो समेत और भी कई वीडियो सामने आए थे, जिनमें बहती इमारतों को देखा जा सकता है.
सीएनएन की खबर के मुताबिक 3 जुलाई, 2021 को Atami शहर में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुआ, जिससे दो औरतों की मृत्यु हो गई. इस भूस्खलन की चपेट में आए करीब 130 घर तबाह हो गए और करीब 20 लोग लापता हो गए. खबरों के मुताबिक लापता हुए लोगों की संख्या बाद में बढ़कर 100 के पार चली गई थी.
साफ है, जापान में तीन साल पहले आई बाढ़ से मची तबाही के वीडियो को हरिद्वार का बता कर पेश किया जा रहा है.
संजना सक्सेना