किसी लड़की पर बेरहमी से हमला करती गायों का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ये किसी रिहायशी इलाके का सीसीटीवी फुटेज है.
वीडियो में बैग टांगे एक लड़की किसी महिला के साथ सड़क पर जा रही है. वो अपने आगे चल रही दो गायों से आगे निकलने की कोशिश करती है. तभी अचानक वो गाय उसे सींग से उठाकर पटक देती है, और पैरों से कुचलने लगती है. ये देखकर मौके पर इकट्ठा हुए लोग दोनों गायों पर हमला करते हैं, लेकिन वो लगातार लड़की को कुचलती रहती हैं. काफी मशक्कत के बाद ये लोग लड़की को बचा पाते हैं.
सोशल मीडिया पर कई लोग इस घटना को हरियाणा के फरीदाबाद का बताते हुए बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं. एक व्यक्ति ने ये वीडियो ट्वीट कर लिखा, “फरीदाबाद में गाय ने एक बच्ची पर हमला किया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हुयी. हरियाणा सरकार की लापरवाही. पशुपालन विभाग नीम से कब जागेगा कौन होगा इस घटना का जिम्मेदार.” ऐसे कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.
'आजतक' फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना हरियाणा या किसी बीजेपी शासित राज्य की नहीं, बल्कि चेन्नई की है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘जागरण’ की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद है. इस खबर के मुताबिक ये घटना 9 अगस्त को चेन्नई में हुई थी. ये लड़की अपनी मां और भाई के साथ स्कूल से घर जा रही थी. तभी रास्ते में दो गायों ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान लड़की के सर पर गंभीर चोटें आई और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के बारे में छपी ‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बच्ची का नाम आयशा है. वो 9 साल की है और चेन्नई के चूलाइमेडु इलाके में रहती है. ये हमला एमएमडीए कॉलोनी में तब हुआ जब आयशा स्कूल से घर जा रही थी.
‘न्यूज 18’ की खबर के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने मवेशियों के मालिक पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, निगम कर्मियों ने बच्ची पर हमला करने वाली गायों को पकड़ कर पेरम्बूर के एक मवेशी शेड में भेज दिया है.
साथ ही, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ग्रेटर चेन्नई निगम आयुक्त जे राधाकृष्णन और तमिल नाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने निजी अस्पताल में लड़की से मुलाकात भी की. बच्ची की हालत अब स्थिर है. साफ है, चेन्नई की एक घटना को हरियाणा का बता कर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.
संजना सक्सेना