चीन में कोरोना महामारी से मचे हाहाकार के बाद अब भारत में भी इसके नए वेरियेंट BF.7 के मरीज मिल रहे हैं. और भारत सरकार भी इससे निपटने के लिए कमर कस रही है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो देश को संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी बता रहे हैं कि कोरोना से निपटने के लिए लोगों का क्या करना चाहिए और इसके लिए सरकार क्या कदम उठा रही है. कुछ लोग इस वीडियो को फेसबुक लाइव के तौर पर शेयर कर रहे हैं. करीब आधे घंटे के इस वीडियो को कुछ इस तरह शेयर किया जा रहा है जिससे लग सकता है कि पीएम ने ये घोषणाएं हाल-फिलहाल में की हों.
एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक अपने लोगों के लिए खुशखबरी का ऐलान किया.”
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि पीएम का ये भाषण मार्च 2020 का है. उस वक्त देश में पहली बार कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी और मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इससे निपटने के लिए “जनता कर्फ्यू” का ऐलान किया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो में मोदी के पूरे भाषण को सुनने के बाद साफ हो जाता है कि ये कोराना महामारी से निपटने के उपायों के बारे में है. इसमें उन्होंने कहा कि अभी तक दुनिया में कोराना की वैक्सीन नहीं बन सकी है और इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है. वो नागरिकों से 22 मार्च को “जनता कर्फ्यू” के अनुसार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों से बाहर न निकलने की गुजारिश भी कर रहे हैं.
इन बातों से साफ है कि ये भाषण कोरोना वैक्सीन के बनने और देश लॉकडाउन लगने से पहले का है. भारत में पहला लॉकडाउन मार्च 2020 में लगा था.
हमें बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर भी मोदी का ये भाषण मिला जो 19 मार्च, 2020 को अपलोड किया गया था. इसके अलावा हमें PIB की वेबसाइट पर भी 19 मार्च, 2020 को दिए गए पीएम के भाषण की कॉपी मिली. इसमें भी हूबहू वही बातें लिखी हैं जो वायरल वाडियो में पीएम मोदी बोल रहे हैं.
22 मार्च, 2020 को लगे इस ‘जनता कर्फ्यू’ के दो दिन बाद ही पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया था. इस बात का ऐलान भी खुद पीएम मोदी ने 24 मार्च, 2020 को टीवी के जरिए राष्ट्र को संबोधित करके किया था.
यानी साफ है, कोरोना के नए वेरियेंट को लेकर लोगों के मन में आशंका के बीच लॉकडाउन के पुराने वीडियो से भ्रम फैलाया जा रहा है
सुमित कुमार दुबे