कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 10 अप्रैल को कन्नौज और फिर कानपुर में एकसाथ मंच साझा किया. अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में कन्नौज से में प्रत्याशी हैं. कन्नौज में 13 मई को मतदान होने हैं.
इसी बीच, विशाल रैली और गाड़ियों के काफिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें कई लोग हाथों में भारतीय तिरंगे जैसा दिखने वाला झंडा लिए चलते हुए दिखाई देते हैं. इसे शेयर करने वालों की मानें तो ये कन्नौज में अखिलेश यादव के समर्थन में हुई हालिया जनसभा का वीडियो है.
इसे शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा “मुझे तो लगता है अखिलेश यादव को कन्नौज से जीत का प्रमाणपत्र पहले ही दे दिया जाए, वरना साहब ने इतनी बुरी हार की कल्पना भी नहीं की होगी. 2022 के चुनाव में लोगो में जोश देखा था 2024 के चुनाव में लोगो में भयंकर आक्रोश के साथ रेला भी देखने को मिल रहा है. फिलहाल कन्नौज में आज भीड़ भयंकर थी.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अखिलेश यादव की रैली का नहीं, बल्कि कुछ समय पहले सहारनपुर के प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में हुई प्रियंका गांधी की सभा का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये इंस्टाग्राम पर ‘प्राग न्यूज’ के अकाउंट पर मिला, जिसे वहां 17 अप्रैल को पोस्ट किया गया था. यहां लिखा है कि ये वीडियो सहारनपुर में हुए प्रियंका गांधी के रोड शो का है.
इस वीडियो का साफ वर्जन हमें 20 अप्रैल के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. इस वीडियो में प्रियंका गांधी वाड्रा का वॉटरमार्क भी दिखाई देता है.
इस जानकारी के आधार पर जब हमने प्रियंका गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला, तो हमें ये वीडियो उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला. इसे वहां 18 अप्रैल को शेयर किया गया था. इस वीडियो में कांग्रेस के झंडों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. ये वीडियो हमें कांग्रेस गोवा यूनिट के इंस्टाग्राम अकाउंट के 17 अप्रैल के एक पोस्ट में भी मिला.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 17 अप्रैल को सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो किया था. यह रोड शो चिलकाना रोड स्थित गोल कोठी से शुरू होकर गुरुद्वारा रोड पहुंचकर संपन्न हुआ था, जहां प्रियंका ने खुली जीप से सभा को संबोधित किया था.
साफ है, कुछ दिन पहले सहारनपुर में हुए प्रियंका गांधी के रोड शो के वीडियो को अखिलेश यादव का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
विकास भदौरिया