राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर जेसीबी से लदी एक ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये बुलडोजर उत्तर प्रदेश से राजस्थान भेजी जा रही हैं. वीडियो पर लिखा है, "यूपी से राजस्थान जाती ट्रेन"
एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश से राजस्थान को ट्रेन रवाना हो चुकी है. क्या ले जा रही है खुद देख लीजिए." दरअसल यूपी के संदर्भ में बुलडोजर का नाम इसलिए लिया जाता है क्योंकि यहां पिछले कुछ समय में बड़े पैमाने पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. जहां प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस कार्रवाई को सही ठहराते हैं, वहीं, जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर सवाल उठाए थे.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही यूपी-राजस्थान या इनके आसपास की किसी जगह का है. ये आंध्र प्रदेश के तेनाली जंक्शन रेलवे स्टेशन का कम से कम दो साल पुराना वीडियो है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन '@GopiRailworld' नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. 26 नवंबर, 2021 को पोस्ट किए गए इस वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 3 मिनट 11 सेकंड के बाद देखा जा सकता है. इसमें वायरल वीडियो के पहले और बाद के भी कुछ दृश्य हैं. इस यूट्यूब चैनल पर ट्रेनों से संबंधित और भी कई वीडियो शेयर किए गए हैं.
साथ में बताया गया है कि ये वीडियो आंध्र प्रदेश के तेनाली जंक्शन रेलवे स्टेशन का है.
इस जानकारी के आधार पर हमने तेनाली जंक्शन रेलवे स्टेशन के कुछ वीडियो देखे. '@ONLY in INDIA' नाम के यूट्यूब चैनल पर हमें ठीक वैसी ही जगह मिल गई, जो यूट्यूब पर मौजूद वायरल वीडियो के लंबे वर्जन में दिख रही है. इसके अलावा, हमें गूगल मैप्स पर भी तेनाली जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास ये जगह मिल गई.
इस जगह का गूगल स्ट्रीट व्यू नीचे देखा जा सकता है.
साफ है, आंध्र प्रदेश में जेसीबी ले जाती ट्रेन के एक पुराने वीडियो को राजस्थान के हालिया चुनाव नतीजों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(इनपुट: अब्दुल बशीर)
ज्योति द्विवेदी