दिवाली बीत चुकी है, लेकिन इंटरनेट पर आतिशबाजी अब भी जारी है. फेसबुक पर कई यूजर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह रात के समय आसमान में हो रही शानदार आतिशबाजी का नजारा है. वीडियो को संगीत और आवाजों के साथ बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह नजारा मुंबई की बोरीवली वेस्ट में हुई आतिशबाजी का है.
कई फेसबुक यूजर्स जैसे “Avantika Pruthi” और “Thiruavai Seithi” ने इस वीडियो को पोस्ट करके एक जैसा कैप्शन लिखा है, “1 मिनट, 45 सेकेंड्स का आतिशबाजी का यह वीडियो मुंबई के बोरीवली वेस्ट का है. यह दुनिया में अपनी तरह का पहला शो (गोलाकार आतिशबाजी) है जो कि देखने लायक है... यह दुनिया के सबसे बेहतरीन आतिशबाजी प्रदर्शन में से एक है.”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा यह दावा गलत है. यह असली आतिशबाजी का वीडियो नहीं है. यह वीडियो आतिशबाजी बनाने वाले सॉफ्टवेयर FWsim की मदद तैयार किया गया एक तरह का डिजिटल क्रिएशन है. हालांकि, यह वीडियो फेसबुक पर वायरल है और तमाम यूजर्स ने इसे एक जैसे दावे के साथ पोस्ट किया है.
“FWsim” एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से कोई भी अपनी पसंद की डिजिटल आतिशबाजी का वीडियो बना सकता है.
इनविड रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने पाया कि 2014 में यह वीडियो Dailymotion पर अपलोड किया गया है. लेकिन तुर्की भाषा में दावा किया गया कि यह असली आतिशबाजी का वीडियो है.
इसके पहले यही वीडियो इस दावे के साथ वायरल हुआ था कि यह नये साल पर चीन के Hunan प्रांत में हुई आतिशबाजी का वीडियो है. हमने पाया कि फैक्ट चेक वेबसाइट Snopes ने 2015 में इस वीडियो के बारे में एक आर्टिकल प्रकाशित किया था.
लेकिन असली वीडियो 3 जनवरी, 2013 को एक यूट्यूब यूजर “Mediabyjj” ने यूट्यूब पर अपलोड किया था. उन्होंने इस वीडियो के विवरण में लिखा कि उन्होंने नये साल के अवसर पर यह वीडियो FWsim सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया है और उन्हें यह असली आर्टवर्क तैयार करने में करीब एक हफ्ते का समय लगा.
इस तरह स्पष्ट हुआ कि यह वीडियो करीब सात साल पुराना है और यह मुंबई का वीडियो नहीं है. यहां तक कि यह कहीं भी हुई आतिशबाजी का असली वीडियो नहीं है, बल्कि एक डिजिटल क्रिएशन है जिसे सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया है.
चयन कुंडू