फैक्ट चेक: इस ‘मुंबई की आतिशबाजी’से चकाचौंध न हों

दिवाली बीत चुकी है, लेकिन इंटरनेट पर आतिशबाजी अब भी जारी है. फेसबुक पर कई यूजर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह रात के समय आसमान में हो रही शानदार आतिशबाजी का नजारा है. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह नजारा मुंबई की बोरीवली वेस्ट में हुई आतिशबाजी का है. क्या है इसकी हकीकत? जानिए इस फैक्ट चेक में.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिवाली पर मुंबई में हुई आतिशबाजी का वीडियो.
सच्चाई
यह किसी असली आतिशबाजी का वीडियो नहीं है, 2013 में इसे एक सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया.

चयन कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

दिवाली बीत चुकी है, लेकिन इंटरनेट पर आतिशबाजी अब भी जारी है. फेसबुक पर कई यूजर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह रात के समय आसमान में हो रही शानदार आतिशबाजी का नजारा है. वीडियो को संगीत और आवाजों के साथ बेहतर ढंग से प्रस्तुत  किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह नजारा मुंबई की बोरीवली वेस्ट में हुई आतिशबाजी का है.

Advertisement

कई फेसबुक यूजर्स जैसे “Avantika Pruthi” और “Thiruavai Seithi” ने इस वीडियो को पोस्ट करके एक जैसा कैप्शन लिखा है, “1 मिनट, 45 सेकेंड्स का आतिशबाजी का यह वीडियो मुंबई के बोरीवली वेस्ट का है. यह दुनिया में अपनी तरह का पहला शो (गोलाकार आतिशबाजी) है जो कि देखने लायक है... यह दुनिया के सबसे बेहतरीन आतिशबाजी प्रदर्शन में से एक है.”

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा यह दावा गलत है. यह असली आतिशबाजी का वीडियो नहीं है. यह वीडियो आतिशबाजी बनाने वाले सॉफ्टवेयर FWsim की मदद तैयार किया गया एक तरह का डिजिटल क्रिएशन है. हालांकि, यह वीडियो फेसबुक पर वायरल है और ​तमाम यूजर्स ने इसे एक जैसे दावे के साथ पोस्ट किया है.

Advertisement

हालांकि, कुछ समय पहले ही बहुत से लोगों की ओर से दावा किया जा चुका है कि यह वीडियो जापान के Mount Fuji का है. यह वीडियो लंबे समय से यूट्यूब पर भी मौजूद है. करीब दो मिनट लंबा यह वीडियो देखने में डिजिटल कलाकारी की जगह एकदम असली जान पड़ता है. यूट्यूब पर इसी तरह का एक वीडियो पिछले साल अपलोड किया गया, जिसपर एक यूजर ने कमेंट किया कि यह वीडियो “FWsim” सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया है.

“FWsim” एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से कोई भी अपनी पसंद की डिजिटल आतिशबाजी का वीडियो बना सकता है.

इनविड रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने पाया कि 2014 में यह वीडियो Dailymotion पर अपलोड किया गया है. लेकिन तुर्की भाषा में दावा किया गया कि यह असली आतिशबाजी का वीडियो है.

इसके पहले यही वीडियो इस दावे के साथ वायरल हुआ था कि यह नये साल पर चीन के Hunan प्रांत में हुई आतिशबाजी का वीडियो है. हमने पाया कि फैक्ट चेक वेबसाइट Snopes ने 2015 में इस वीडियो के बारे में एक आर्टिकल प्रकाशित किया था.

लेकिन असली वीडियो 3 जनवरी, 2013 को एक यूट्यूब यूजर “Mediabyjj” ने यूट्यूब पर अपलोड किया था. उन्होंने इस वीडियो के विवरण में लिखा कि उन्होंने नये साल के अवसर पर यह वीडियो FWsim सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया है और उन्हें यह असली आर्टवर्क तैयार करने में करीब एक हफ्ते का समय लगा.

Advertisement

इस तरह स्पष्ट हुआ कि यह वीडियो करीब सात साल पुराना है और यह मुंबई का वीडियो नहीं है. यहां तक कि यह कहीं भी हुई आतिशबाजी का असली वीडियो नहीं है, बल्कि एक डिजिटल क्रिएशन है जिसे सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement