फैक्ट चेक: चार महीने तक स्कूल-कॉलेज बंद किए जाने की बात में नहीं है कोई सच्चाई, ये स्क्रीनशॉट फर्जी है
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है. कुछ राज्यों में शीतलहर की वजह से कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद जरूर किए गए हैं, पर कहीं भी ऐसा आदेश जारी नहीं किया गया है कि चार महीने तक स्कूल बंद रहेंगे.
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
शीतलहर के चलते देश के कई राज्यों में कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद किए गए हैं. लेकिन कहीं भी चार महीने तक स्कूल बंद रखने का ऐलान नहीं किया गया है.
ज्योति द्विवेदी