फैक्ट चेक: सावन के दूसरे ही दिन राहुल गांधी खाने पहुंचे मांस? जानें इस वीडियो की पूरी सच्चाई

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो सावन के महीने का नहीं, बल्कि अप्रैल 2023 का है, जब राहुल गांधी फूड वॉक पर पुरानी दिल्ली गए थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में राहुल गांधी को सावन के दूसरे मंगलवार को मांसाहारी खाना खाते देखा जा सकता है.
सच्चाई
ये वीडियो 18 अप्रैल, 2023 का है जब राहुल गांधी एक फूड ब्लॉगर को इंटरव्यू देने दिल्ली के ‘अल जवाहर’ रेस्टोरेंट गए थे.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

सावन का महीना शुरू हो चुका है. हिंदू धर्म में पवित्र माने जाने वाले इस महीने को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नाराजगी जाता रहे हैं. वायरल क्लिप में राहुल गांधी को काफी भीड़ के बीच एक रेस्टोरेंट में खाना खाते देखा जा सकता है. लोगों की मानें तो सावन महीने के दूसरे मंगलवार को राहुल गांधी मांस खाने पहुंच गए. 

Advertisement

वीडियो ट्वीट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “राहुल गांधी पवित्र महीना सावन का दूसरा दिन मंगलवार के दिन जामा मस्जिद के ‘अल जवाहर मुस्लिम होटल’ में हलाल मटन चिकन बीफ आदि खाने पहुँचा. ये कैसा दत्तात्रेय ब्राह्मण जनेऊधारी है? खानपुत्र.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो सावन के महीने का नहीं, बल्कि अप्रैल 2023 का है, जब राहुल गांधी फूड वॉक पर पुरानी दिल्ली गए थे. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां ये 18 अप्रैल, 2023 को अपलोड किया गया था. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी जामा मस्जिद के पास मौजूद जवाहर रेस्टोरेंट गए थे.

 

‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी 18 अप्रैल, 2023 को दिल्ली में स्ट्रीट फूड का जायका लेने पहुंचे थे. तब राहुल ने बंगाली मार्केट में गोलगप्पे खाए थे, उसके बाद वे पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पहुंचे थे. वहां उन्होंने रमजान के मौके पर चटपटी चाट खाई और इसके बाद ‘अल जवाहर’ होटल में लोगों के साथ बैठकर खाना खाया था. उस वक्त, वे 'मोहब्बत का शरबत' बनाने वाली दुकान पर भी गए थे जिसके बारे में तब काफी चर्चा भी हुई थी. 

Advertisement

‘जनसत्ता’ की खबर में बताया गया है कि 23 मार्च, 2023 को सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया था, जिसके बाद उनकी लोक सभा सदस्यता रद्द हो गई थी. इसके बाद 16 अप्रैल को वो कर्नाटक के कोलार में रैली को संबोधित करने गए थे. 

कर्नाटक से लौटने के बाद राहुल ने फूड ब्लॉगर कुनाल विजयकर को ‘अल जवाहर रेस्टोरेंट’ में इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उनसे मिलने और उनके साथ तस्वीर लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस पूरे इंटरव्यू को नीचे देखा जा सकता है.  

कुनाल से बातचीत करते वक्त राहुल ने तरह-तरह के खाने का जायका लिया था. ये बात तो सच है कि यहां उन्हें सीख कबाब और तंदूरी चिकन खाते हुए भी देखा गया था. लेकिन, ये तीन महीने पुराना वीडियो है जिसे सावन के महीने से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement