पिछले कुछ दिनों से देश में होने वाली ज्यादातर घटनाओं को सोशल मीडिया के सहारे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लड़के एक लड़की की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये सब मुस्लिम लड़के बदला लेने के लिए हिंदू लड़की को पीट रहे हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह घटना मध्य प्रदेश के धार जिले की है जहां एक दलित लड़के से प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के रिश्तेदारों ने उसकी धुनाई कर दी.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
ट्विटर और फेसबुक पर शेयर हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह आठ से दस लड़के एक लड़की को सड़क किनारे पीट रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है: ‘किस तरह 8-10 लड़के मिलकर एक लड़की को मार रहे हैं मुल्लो सुधर जाओ 1 हिन्दू लड़की से बदला लेना वो भी इस तरह से थू हे तेरे धर्म पे भारत में ऐसी घटना हर रोज कहीं न कहीं हो रही है ऐसे लोग इंसान नहीं शैतान है.’
वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें मध्य प्रदेश के धार जिले में हुई इस घटना से संबंधित एक न्यूज आर्टिकल मिला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 25 जून की है. वीडियो में नजर आ रही लड़की आदिवासी है और उसे पीटने वाले लोग उसके ही रिश्तेदार हैं. लड़की के घरवाले एक दलित लड़के के साथ उसके प्रेम प्रसंग से नाराज थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिनों पहले यह लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और लड़की को उसके घरवालों को सौंप दिया. उसके घरवाले उसकी शादी भिलाला जाति के एक लड़के से करना चाहते थे. जब लड़की ने इससे इंकार किया तो उसके घरवालों ने 25 जून को उसे इस तरह खुलेआम पीट दिया.
एएसपी रुपेश द्विवेदी ने बताया: ‘थाना बाघ के गांव की एक लड़की एक लड़के के साथ चली गई थी, जिसमें उसकी गुमशुदगी दर्ज हुई थी. लड़की बालिग थी. जब लड़की को पकड़ा गया तो उसने माता पिता के साथ जाना स्वीकार किया. सुबह करीब 10 बजे वह लड़की घर गई. दोपहर बाद इन लोगों के बीच कोई बातचीत हुई जिसके बाद लड़की के परिजन और उसके भाइयों ने उसके साथ मारपीट की. जैसा कि वीडियो में दिख रहा है, वो लोग लड़की के साथ काफी गलत तरीके से पेश आए. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली पुलिस ने इसमें कार्रवाई की गई. एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें सात लोगों को नामजद किया गया है. चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें उसके भाई भी शामिल हैं. पूछताछ की जा रही है.’
इस घटना को कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने प्रकाशित किया है.
पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल वीडियो प्रेम प्रसंग से संबंधित है, सोशल मीडिया पर इसे गलत ढंग से साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है.
अमनप्रीत कौर