किसी कार्यालय में बैठकर बोतल से गिलास में शराब डालते एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. फोटो में दिख रहे शख्स को कई लोग सहारनपुर की खाताखेड़ी पुलिस चौकी के इंचार्ज इमरान बता रहे हैं. शराब पी रहे शख्स की लंबी दाढ़ी है और उसके चेहरे पर मुस्कान है. सामने टेबल पर कुछ पानी की बोतलें और कुछ नमकीन के पैकेट भी दिख रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "ये महाशय "इमरान" सहारनपुर की खाताखेड़ी चौकी के इंचार्ज हैं, जो कुर्सी पर बैठकर शराब के साथ चखना का आनंद ले रहे हैं."
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो सहारनपुर की खाताखेड़ी चौकी के इंचार्ज की नहीं बल्कि एक दूसरे व्यक्ति की है. इस व्यक्ति का नाम इमरान है. जब ये घटना हुई, उस वक्त सहारनपुर की खाताखेड़ी पुलिस चौकी के इंचार्ज सचिन त्यागी थे, जिन्हें अब निलंबित कर दिया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें इस घटना से जुड़ी इंडिया टुडे की 12 मई, 2023 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि फोटो में जो शख्स गिलास में शराब डालता दिख रहा है, उसका नाम इमरान है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. ये भी लिखा है कि सहारनपुर की थाना मंडी कोतवाली की खाताखेड़ी चौकी में हुई इस घटना के चलते चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी को निलंबित कर दिया गया है.
इस घटना के बारे में और भी कई खबरें छपी हैं.
किसी भी खबर में ऐसा नहीं लिखा है कि फोटो में दिख रहा शख्स इमरान ही खाताखेड़ी पुलिस चौकी का इंचार्ज है.
'नवभारत टाइम्स' की एक खबर के मुताबिक, इमरान ने अपने क्षेत्र के लोगों पर रौब जमाने के लिए ऐसी फोटो खिंचवाई.
सहारनपुर पुलिस ने वायरल फोटो पोस्ट करने वाले एक ट्वीट के जवाब में लिखा है कि इस मामले में चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है. साथ ही, ये भी बताया है कि फोटो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ थाना मण्डी में रिपोर्ट दर्ज करके उसे जेल भेजा गया है.
क्या बोली पुलिस?
हमने ये फोटो सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को भेजी. उनका कहना था कि शराब पीते व्यक्ति को खाताखेड़ी पुलिस चौकी का इंचार्ज बताने वाली बात पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा, "शुरुआती जांच में पता लगा है कि ये फोटो होली के आसपास की है. जिस वक्त ये घटना हुई, तब चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी कहीं बाहर गए थे. उस वक्त चौकी में कोई पुलिसवाला था या नहीं था, किसी पुलिसकर्मी ने इस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की या नहीं की- इन सब बातों की अभी जांच चल रही है."
सहारनपुर मण्डी थाने के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने भी हमें यही बताया.
वहां के पत्रकारों का क्या कहना है?
'आजतक' के सहारनपुर संवाददाता अनिल भारद्वाज, 'सहारनपुर की जनता न्यूज' के एडिटर तबरेज आलम और 'बीजीटी न्यूज' के पत्रकार अंशुल तोमर- सबका यही कहना था कि फोटो में दिख रहा शख्स इमरान है जो कि खाताखेड़ी का रहने वाला है.
अनिल भारद्वाज ने हमें इमरान की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी भेजा जिसे नीचे देखा जा सकता है.
साफ है, ये फोटो सहारनपुर की खाताखेड़ी पुलिस चौकी के इंचार्ज के शराब पीने की नहीं है.
ज्योति द्विवेदी