फैक्ट चेक: कसाब को पकड़वाने वाले पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले की नहीं, ये एक फिल्मी एक्टर की फोटो है

आज तक फैक्ट टीम ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ‘The Attacks of 26/11’ नाम की फिल्म का एक सीन है, न कि तुकाराम ओंबले की असली फोटो.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये मुंबई के पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले की फोटो है, जो आतंकी कसाब को पकड़ने के दौरान शहीद हो गए थे.
सच्चाई
ये ‘The Attacks of 26/11’ नाम की एक फिल्म के एक्टर की फोटो है. हालांकि ये बात सच है कि तुकाराम ओंबले ने आतंकी कसाब को जिंदा पकड़वाने मेें अहम भूमिका निभाई थी.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों की 13वीं बरसी पर देश भर में इन हमलों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही, इस घटना के हमलावर आतंकियों का सामना करने वाले जवानों और पुलिस​र्मियों के शौर्य को भी याद किया गया.

इन हमलों से जोड़ते हुए खाकी वर्दी पहने खून से लथपथ एक पुलिसकर्मी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बहुत सारे लोग ऐसा कह रहे हैं कि ये मुंबई पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तुकाराम ओंबले हैं जिन्होंने आतंकी कसाब की गिरफ्तारी में खास भूमिका निभाई थी. कसाब को पकड़ने के दौरान वो शहीद हो गए थे.

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने वायरल फोटो शेयर करते हुए लिखा, “श्री तुकाराम काम्बले जी की शहादत नही भूलेगा हिंदुस्तान, जिन्होंने 23 गोली सीने में दफन कर भी कसाब को जिंदा पकड़ा, हिन्दुओ को आतंकवादी कहलाने से बचाया. ऐसे वीर सपूत को शत शत नमन.”

हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ‘The Attacks of 26/11’ नाम की फिल्म के एक सीन से ली गई है, न कि यह तुकाराम ओंबले की असली फोटो है. 

कैसे पता की सच्चाई?

रिवर्स सर्च करने पर ये फोटो हमें ‘इरॉस नाओ मूवीज प्रीव्यू’ यूट्यूब चैनल पर मौजूद साल 2016 के एक वीडियो में मिली. दरअसल ये ‘The Attacks of 26/11’ फिल्म का एक सीन है, जिसमें कसाब की गिरफ्तारी को दिखाया गया है. इस वीडियो में वायरल फोटो चार मिनट पर देखी जा सकती है. इस फोटो में नजर आ रहे एक्टर का नाम सुनील जाधव है. 

Advertisement

 ‘फर्स्ट पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक तुकाराम ओंबले अपनी टीम के साथ एक चेकपोस्ट की रखवाली कर रहे थे, जब कसाब अपने एक साथी के साथ एक कार से वहां आया. इसके बाद आतंकियों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई जिसमें कसाब का साथी मारा गया. फिर कसाब आत्मसमर्पण करने का नाटक करते हुए कार से बाहर निकला और अचानक फायरिंग करने लगा. तुकाराम ने उसे दबोच लिया और बंदूक का बैरल अपनी तरफ कर लिया. इससे दूसरे पुलिसकर्मियों को मौका मिला और उन्होंने कसाब को गिरफ्तार कर लिया.

साल 2009 में तुकाराम ओंबले को मरणोपरांत अशोक चक्र से भी नवाजा गया था.


उनकी असली फोटो नीचे देखी जा सकती है.

26 नवंबर 2008 के दिन 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचे थे और कई जगहों पर गोलीबारी की थी. इन हमलों में 160 से ज्यादा लोगों की जान गई थी . 

इससे पहले साल 2019 में भी ‘The Attacks of 26/11’ फिल्म की ये फोटो तुकाराम ओंबले की असली फोटो के रूप में वायरल हुई थी. तब भी कई वेबसाइट्स ने इसकी हकीकत बताई थी.
 
पड़ताल से ये बात साबित हो जाती है कि एक ​फिल्मी एक्टर को मुंबई हमलों में शहीद पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले की असली फोटो बताकर पेश किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement