फैक्ट चेक: वेब सीरीज को लेकर भारतीय सेना ने एकता कपूर के खिलाफ नहीं किया केस

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने एकता कपूर पर 50,000 करोड़ रुपये मुआवजे का केस किया है. साथ ही उनसे पद्मश्री भी वापस लेने को कहा है. इस दावे में कितना दम है....जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारतीय सेना ने एकता कपूर के खिलाफ 50000 करोड़ रुपये का मानहानि केस किया.
सच्चाई
भारतीय सेना ने एकता कपूर के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया है.

अमनप्रीत कौर

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

आल्ट बालाजी की वेब सीरीज XXX सीजन 2 विवादों में है. भारतीय सेना के एक जवान की जिंदगी पर आधारित इस सीरीज में जिस तरह की चीजें दिखाई जा रही हैं, उससे कई दर्शक नाराज हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने निर्माता एकता कपूर पर 50,000 करोड़ रुपये के मुआवजे का केस किया है. साथ ही उनसे पद्मश्री वापस लेने को कहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रहा दावा गलत है. भारतीय सेना की तरफ से न तो एकता कपूर के खिलाफ ऐसा कोई केस किया गया है और न ही सम्मान वापस लेने जैसी कोई बात कही गई है.

फेसबुक यूजर “Pawan pandey” ने एकता कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “भारतीय सेना का पलटवार. भारतीय सेना ने एकता कपूर पर ₹50,000 Crores फाइन का केस किया व पद्मश्री बापस लेने को कहा.”

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

AFWA की पड़ताल

वायरल हो रहे दावे का सच जानने के लिए हमने भारतीय सेना में अधिकृत सूत्रों से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि भारतीय सेना ने न तो एकता कपूर पर कोई केस दर्ज किया है और न ही उनका सम्मान वापस लेने को कहा है.

Advertisement

दरअसल, एक जून को विवादित टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में कंटेस्टेंट रहे हिंदुस्तानी भाउ उर्फ विकास पाठक ने पुलिस स्टेशन के बाहर से अपना एक वीडियो रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने सूचना दी थी कि उन्होंने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इससे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स भी हमें मिलीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विकास इस बात से खफा हैं कि आल्ट बालाजी की इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह एक फौजी बॉर्डर पर तैनात अपना फर्ज निभा रहा होता है, जबकि पीछे उसकी पत्नी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ उसे धोखा दे रही है.

इतना ही नहीं, सीरीज में एक जगह यह भी दिखाया गया है कि महिला अपने पति की आर्मी की वर्दी अपने ब्वॉयफ्रेंड को पहनाती है और फिर वर्दी का अपमान करती है.

विकास का कहना है कि सीरीज में इस तरह की चीजें दिखाकर एकता कपूर न केवल आर्मी की वर्दी का अपमान कर रही हैं, बल्कि देश के सैनिकों और भारतीय सेना की भी छवि धूमिल कर रही हैं. लिहाजा, वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. भारतीय सेना ने एकता कपूर के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement