फैक्ट चेक: अंतरिक्ष से हिमालय का नजारा नहीं, सॉफ्टवेयर से बनी है ये तस्वीर

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि सोशल मीडिया पर जिस फोटो को लोग अंतरिक्ष से हिमालय पर्वत का नजारा बताकर शेयर कर रहे हैं, उसे एक जर्मन ग्राफिक डिजाइनर ने सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये तस्वीर हिमालय पर्वत की है जिसे अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से खींचा गया है.
सच्चाई
ये फोटो क्रिस्टॉफ हॉमन नाम के जर्मन ग्राफिक डिजाइनर ने सॉफ्टवेयर की मदद से बनाई थी.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:44 AM IST

दूधिया रोशनी में नहाई चट्टानों की एक अद्भुत तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि अंतरिक्ष से हिमालय पर्वत ऐसा दिखता है. एक फेसबुक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से हिमालय का दृश्य”.
 

सोशल मीडिया पर किया जा रहा भ्रामक दावा.

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर जिस फोटो को लोग अंतरिक्ष से हिमालय पर्वत का नजारा बताकर शेयर कर रहे हैं, उसे एक जर्मन ग्राफिक डिजाइनर ने सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया था.

फेसबुक और ट्विटर दोनों ही जगह ये तस्वीर काफी वायरल है.  

क्या है सच्चाई?

रिवर्स सर्च करने पर ये फोटो हमें ‘पिक्सेल्स’ नाम की एक आर्ट वेबसाइट पर मिली. यहां इस फोटो के साथ साफ लिखा है कि ‘हिमालयाज’ नाम की ये कलाकृति एक तरह का 3-डी कम्प्यूटर आर्टवर्क है. ये भी लिखा है कि इसे क्रिस्टॉफ हॉमन ने सैटेलाइट डेटा की मदद से बनाया था.

क्रिस्टॉफ हॉमन की वेबसाइट पर भी इस फोटो को देखा जा सकता है.

क्रिस्टॉफ जर्मनी के रहने वाले हैं. उनका काम काफी अलग है. वो धरती के अलग-अलग हिस्सों को सॉफ्टवेयर्स की मदद से दर्शाते हैं. इस काम को जियोविजुअलाइजेशन  कहते हैं.

Advertisement

हाल ही में नासा के अंतरिक्ष यात्री और फ्लाइट इंजीनियर मार्क टी वैंडे हे ने ट्विटर पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ली गई हिमालय की तस्वीर शेयर की थी. इसे नीचे देखा जा सकता है.

‘एएफपी’ वेबसाइट भी इस दावे की सच्चाई बता चुकी है. हमारी पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि कम्प्यूटर की मदद से बनाई गई एक डिजिटल तस्वीर को अंतरिक्ष से हिमालय का दृश्य बताया जा रहा है.
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement