फैक्ट चेक: कर्नाटक की नेता की तस्वीरों के जरिये साधा जा रहा ‘हिजाब गर्ल’ मुस्कान पर निशाना

हमने पाया कि बिना हिजाब वाली जिस लड़की को मुस्कान कहा जा रहा है, उनका नाम दरअसल नजमा नजीर है. नजमा कर्नाटक में जनता दल सेक्यूलर की नेता हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे ‘हिजाब गर्ल’ मुस्कान स्कूल तो हिजाब पहन कर जाना चाहती हैं, लेकिन घूमने-फिरने के लिए वो जींस-टी-शर्ट जैसे आधुनिक परिधान पहन कर ही चली जाती हैं.
सच्चाई
तस्वीर में दिख रही जींस-टी-शर्ट वाली लड़की ‘हिजाब गर्ल’ मुस्कान नहीं, बल्कि जनता दल सेक्यूलर, कर्नाटक की नेता नजमा नजीर हैं.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

कर्नाटक के मांड्या शहर में स्थित 'पीईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स' में हाल ही में जब एक छात्रा मुस्कान, हिजाब पहन कर कॉलेज गई, तो उसे भगवा गमछे वाले कुछ युवकों ने परेशान किया. लड़कों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो अकेली लड़की ने उनके सामने 'अल्लाहू अकबर' के नारे लगाए. इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि लोग उसे 'हिजाब गर्ल' कहने लगे.

Advertisement

इस घटना से राज्य में पहले से ही हिजाब को लेकर चल रहा विवाद और बढ़ गया. मुस्कान को जहां बहुत सारे लोग जहां शाबासी दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग उसके इस वीडियो को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं.

मुस्कान का विरोध करने वाले कई लोग अब एक कोलाज शेयर करते हुए उस पर तंज कस रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि वो स्कूल तो हिजाब पहन कर जाना चाहती हैं, लेकिन घूमने-फिरने के लिए उन्हें हिजाब की जरूरत महसूस नहीं होती.  

इस कोलाज की पहली फोटो में एक लड़की जींस-टी-शर्ट पहन कर किसी पार्क में बैठी है. वहीं, दूसरी फोटो उस समय की है जब कॉलेज में उनका लड़कों से आमना-सामना हुआ था. पहली फोटो को उनकी आम जिंदगी बताया जा रहा है और दूसरी फोटो को प्रोपेगैंडा जिंदगी.

Advertisement

इसी मामले से जुड़ा, चार तस्वीरों का एक और कोलाज वायरल है. इस कोलाज के जरिये मुस्लिम लड़कियों पर व्यंग किया जा रहा है कि वो बर्गर-पिज्जा खाने तो आधुनिक कपड़े पहन कर जाती हैं लेकिन स्कूल जाते समय उन्हें हिजाब चाहिए. ऐसा कहा जा रहा है कि तस्वीर में दिख रही लड़की स्कूली छात्रा है और उसका नाम नजमा नजीर है.

नजमा नजीर के ही नाम पर एक और तस्वीर भी वायरल है. इस तस्वीर में एक लड़की लाल रंग के क्रॉप टॉप और जींस में नजर आ रही है. इसे शेयर करते हुए एक शख्स ने कन्नड़ भाषा में लिखा, “नजमा नजीर, एक सच्ची हिजाब योद्धा. जिन लोगों को लगता है कि इस फोटो को एडिट किया गया है, उन्हें मैं बता दूं कि ये फोटो नजमा के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है.”

कौन हैं ये लड़कियां?

हमने पाया कि बिना हिजाब वाली जिस लड़की को मुस्कान कहा जा रहा है, उनका नाम दरअसल नजमा नजीर है. नजमा कर्नाटक में जनता दल सेक्यूलर की नेता हैं.  

बेंगलुरु में रहने वाली नजमा ने ‘आजतक’ को बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा तो साल 2018 में ही पूरी हो गई थी. उनकी पुरानी तस्वीरों को निकाल कर इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अपनी तस्वीरों से छेड़छाड़ करने और उनके बारे में अपमानजनक बातें लिखने वालों के खिलाफ वो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगी.  

Advertisement

लाल टॉप में जिस लड़की की फोटो दिख रही है, वो तस्वीर दरअसल नकली है. उसे दो फोटो को जोड़कर बनाया गया है. इस फोटो को बनाने के लिए तान्या जेना नाम की एक मॉडल के शरीर के ऊपर नजमा का चेहरा लगा दिया गया है.

कैसे पता चली सच्चाई?  

कोलाज 1

अब जनता दल सेक्यूलर की नेता नजमा नजीर की ये फोटो उनके फेसबुक अकाउंट से ली गई है. इसे उन्होंने 2018 में तब शेयर किया था जब वो स्कूल में पढ़ती थीं.

कोलाज 2

ये चारों तस्वीरें भी नजमा की ही हैं. नजमा ने हमें बताया कि ये तस्वीरें करीब 4-5 साल पुरानी हैं. चौथी तस्वीर उनके फेसबुक पेज की डीपी है.

तस्वीर 3

इस फोटो को सर्च करने पर हमें पता लगा कि इसे तान्या जेना नाम की मॉडल ने 27 मार्च 2019 को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. असली तस्वीर देखकर ये बात समझी जा सकती है कि तान्या का चेहरा हटा कर वहां नजमा की फोटो लगा दी गई है.

हमेशा से ही हिजाब पहनती रही हूं: मुस्कान

हिजाब प्रकरण से मशहूर हुई मुस्कान बी. कॉम सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं. ‘एनडीटीवी’ को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो हमेशा से ही अपने कॉलेज में हिजाब पहनती आई हैं और उन्हें कभी किसी ने नहीं रोका.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement