फैक्ट चेक: हावड़ा ब्रिज गिरने का झूठा दावा हुआ वायरल, वियतनाम का है ये वीडियो

एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें किसी ब्रिज से एक ट्रक और एक मोटरबाइक जाते दिखते हैं. लेकर अचानक ये ब्रिज ढह जाता है और ट्रक सीधा नीचे पानी में गिर जाता है. वहीं पीछे से आ रहा मोटरबाइक वाला रुक जाता है और बाल-बाल बच जाता है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये हावड़ा ब्रिज का नहीं बल्कि वियतनाम का हालिया वीडियो है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कोलकाता स्थित हावड़ा ब्रिज गिर गया.
सच्चाई
ये हावड़ा ब्रिज का नहीं बल्कि वियतनाम का हालिया वीडियो है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि कोलकाता स्थित हावड़ा ब्रिज गिर गया है. ऐसा कहने वाले एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें किसी ब्रिज से एक ट्रक और एक मोटरबाइक जाते दिखते हैं. लेकर अचानक ये ब्रिज ढह जाता है और ट्रक सीधा नीचे पानी में गिर जाता है. वहीं पीछे से आ रहा मोटरबाइक वाला रुक जाता है और बाल-बाल बच जाता है.

Advertisement

ऐसा कहा जा रहा है कि ये वीडियो 28 सितंबर, 2024 का है और हावड़ा ब्रिज का है. इस दावे के साथ ये वीडियो इंस्टाग्राम पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. ऐसे ही एक वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

पिछले कुछ महीनों में कई बार पुल गिरने की खबरें आ चुकी हैं. ऐसी ज्यादातर घटनाए बिहार में हुईं. जून में झारखंड के गिरिडीह में भी एक निर्माणाधीन पुल धराशाई हो गया. और अब इसी संदर्भ में देश के आइकॉनिक हावड़ा ब्रिज के गिरने का दावा किया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये हावड़ा ब्रिज का नहीं बल्कि वियतनाम का हालिया वीडियो है.

कैसे पता की सच्चाई?

अगर हावड़ा ब्रिज गिरने की घटना वाकई हुई होती तो इसके बारे में सैकड़ों खबरें छपी होती. हर जगह इसी की चर्चा हो रही होती. लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली.

Advertisement

इसके बाद हमने ये पता लगाने की कोशिश की कि ये वीडियो कहां का है. वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे संबंधित कई खबरें मिलीं. 10 सितंबर, 2024 को छपी बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि फोंग चाऊ नाम का ये ब्रिज उत्तरी वियतनाम में था. इसके गिरने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वायरल वीडियो एक कार में लगे डैश कैम में रिकॉर्ड हो गया था. पुल गिरने से कई गाड़ियां नीचे नदी में गिर गई थीं.

उस समय वियतनाम में टायफून यागी ने कहर मचाया हुआ था. देश के कई इलाकों में भयानक बारिश हो रही थी और भूसखलन हो रहा था. ये घटना भी इसी दौरान हुई थी.

इस वीडियो के साथ उस समय न्यूज एजेंसी एपी और गार्डियन ने भी खबरें छापी थीं.  

यहां ये बात साफ हो जाती है कि वीडियो के साथ झूठा दावा किया जा रहा है. ब्रिज गिरने का ये वीडियो वियतनाम का है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement