बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री आए दिन अपने बयानों को लेकर खबरों में बने रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर शेयर हो रही है जिसमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी को धीरेंद्र शास्त्री की एक बड़ी फोटो भेंट करते दिख रहे हैं. फोटो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं.
फेसबुक पर इस तस्वीर के साथ शेयर किए गए एक पोस्ट को पांच हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ एक यूजर्स ने लिखा है कि ये फोटो एडिटेड है, वहीं ज्यादातर लोग “जय श्री राम” और “जय बागेश्वर धाम” लिख रहे हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो एडिटेड है. असली तस्वीर में योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी को भगवान राम का स्मृति चिन्ह देते नजर आ रहे हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें न्यूज वेबसाइट “द क्विंट” की एक खबर मिली. 3 जून 2022 को छपी इस खबर में मूल फोटो देखी जा सकती है.
मूल तस्वीर को 3 जून 2022 को लखनऊ में हुई तीसरी यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान लिया गया था. समिट में योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को भगवान राम, सीता, लक्षमण व हनुमान का स्मृति चिन्ह भेंट किया था. उस समय “न्यूज 18” ने भी इस फोटो के साथ खबर प्रकाशित की थी.
एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से स्मृति चिन्ह को हटाकर धीरेंद्र शास्त्री की फोटो लगा दी गई है. पीएम मोदी और धीरेंद्र शास्त्री की फर्जी तस्वीरें पहले भी वायरल हो चुकी हैं. इसका खंडन करते हुए आजतक फैक्ट चेक ने खबर भी की है.
फैक्ट चेक ब्यूरो