फैक्ट चेक: पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिला तो खड़गे ने नहीं बजाई ताली? नहीं, वायरल दावा भ्रामक है

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए ये दावा किया जा रहा है कि जब पीवी नरसिम्हा राव के बेटे प्रभार राव अपने पिता का भारत रत्न स्वीकार कर रहे थे, तब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ताली नहीं बजाई. ‘आज तक’ फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. भारत रत्न समारोह के पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि पीवी नरसिम्हा राव के नाम का ऐलान होने के बाद खड़गे ने भी ताली बजाई थी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सब नेताओं ने ताली बजाई.
सच्चाई
वायरल दावा भ्रामक है. समारोह के पूरे वीडियो में नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने के दौरान खड़गे को भी ताली बजाते देखा जा सकता है.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

बीते हफ्ते, 30 मार्च को राष्ट्रपति भवन में भारत रत्न समारोह का आयोजन हुआ जहां पीवी नरसिम्हा राव, कर्पूरी ठाकुर, एमएस स्वामीनाथन और चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया. ये पुरस्कार सबके परिजनों को सौंपे गए. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए ये दावा किया जा रहा है कि जब पीवी नरसिम्हा राव के बेटे प्रभार राव अपने पिता का भारत रत्न स्वीकार कर रहे थे, तब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ताली नहीं बजाई.

Advertisement

वायरल तस्वीर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीवी नरसिम्हा राव के बेटे प्रभाकर राव को भारत रत्न से नवाज रही हैं. इस बीच दर्शक दीर्घा में पीएम मोदी, उनके बगल में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनके बगल में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे बैठे हैं. वायरल तस्वीर में बाकी सब नेता ताली बजाते दिख रहे हैं, मगर खड़गे ने हाथ नीचे रखे हुए हैं.

इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मौका है स्वर्गीय श्री पी वी नरसिंहराव को भारत रत्न देने का ज़ूम करके देखिए. सब ताली बजा रहे हैं सिवा कांग्रेस के डमी अध्यक्ष खड्गे जी के”. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

‘आज तक’ फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. भारत रत्न समारोह के पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि पीवी नरसिम्हा राव के नाम का ऐलान होने के बाद खड़गे ने भी ताली बजाई थी.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें भारत रत्न समारोह का पूरा वीडियो मिला. इसे “दूरदर्शन नेशनल” के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 30 मार्च 2024 को लाइव स्ट्रीम किया गया था. इस वीडियो में 11 मिनट 20 सेकंड पर देखा जा सकता है कि पीवी नरसिम्हा राव के नाम का ऐलान होता है और उनके बेटे प्रभाकर राव मंच पर आते हैं. इस दौरान सब ताली बजाते हैं. प्रभाकर राव पीएम मोदी, अमित शाह, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सब नेताओं का अभिवादन करते हैं और मंच की ओर बढ़ते हैं. इस दौरान खड़गे को भी ताली बजाते हुए देखा जा सकता है.

 

हमें “प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया” के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने वाला हिस्सा 31 मार्च 2024 को अपलोड किया हुआ मिला. इसमें भी देखा जा सकता है कि सभी नेताओं समेत मल्लिकार्जुन खड़गे भी ताली बजा रहे हैं.

 

जाहिर है, पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न मिलने के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने ताली बजाई थी. समारोह की एक तस्वीर शेयर के जरिये भ्रामक दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement