फैक्ट चेक: राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी नहीं हैं 'तितलियां' गाने पर थिरकते ये व्यक्ति

डीजे फ्लोर पर डांस करते एक कुर्ता पाजामा पहने हुए शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोगों का कहना है कि ये राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में बीजेपी राजस्थान के नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को डीजे पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
सच्चाई
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स बागपत, यूपी के रहने वाले अजय कुमार शर्मा हैं जो पेशे से टीचर हैं.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

डीजे फ्लोर पर डांस करते एक कुर्ता पाजामा पहने हुए शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोगों का कहना है कि ये राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी हैं. 

सीपी जोशी ने 27 मार्च को जयपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला था. 

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष के रूप में सीपी जोशी की ताजपोशी के बाद से ही डांस वाला ये वीडियो उनके नाम पर शेयर किया जा रहा है. इसमें एक शख्स किसी पार्टी में 'यार मेरा तितलियां वरगा' गाने पर झूमता दिख रहा है. वीडियो में लिखा है, "लो आ गए मार्केट में नए अंकल. आखरी." 

Advertisement

जहां कुछ लोग वीडियो को मजाक के तौर पर शेयर कर रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि वीडियो में डांस कर रहे व्यक्ति राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "राजस्थान में भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष जी का जलवा बरकरार है."

ऐसे कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.  

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स बीजेपी नेता सीपी जोशी नहीं बल्कि बागपत, उत्तर प्रदेश के एक अध्यापक हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका एक लंबा वर्जन मिला. ये एक यूट्यूब चैनल पर 16 दिसंबर 2022 को शेयर किया गया था.

इस वीडियो के कीफ्रेम्स की मदद से हमें डांस कर रहे व्यक्ति के बारे में कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. 'वन इंडिया' की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दिसंबर 2022 में इस वीडियो को बागपत के रहने वाले एक इंस्टाग्राम यूजर और डिजिटल क्रिएटर संदीप कुमार ने पोस्ट किया था जिसके बाद ये वायरल हो गया. 

Advertisement

वहीं, इस वीडियो के बारे में छपी 'एनडीटीवी' की रिपोर्ट में किसी नीरज बच्चन का इंस्टाग्राम पोस्ट मौजूद है. 15 दिसंबर 2022 के इस पोस्ट में शेयर किया गया वीडियो, वायरल क्लिप से पूरी तरह मेल खाता है.

 

इसके बाद हमें आजतक की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद है. इसमें लिखा है कि वीडियो में डांस कर रहे व्यक्ति यूपी के बागपत जिले के धनोरा सिल्वर नगर के रहने वाले अजय कुमार शर्मा हैं. 45 साल के अजय पेशे से अध्यापक हैं. वो अपने भतीजे की शादी में डीजे पर डांस कर रहे थे तभी किसी ने ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

हमें अजय शर्मा के नाम से एक इंस्टाग्राम अकॉउंट भी मिला. इसमें उनके डांस के और भी कई वीडियो शेयर किए गए हैं. साथ ही, दिसंबर 2022 के एक पोस्ट में उन्हें वायरल वीडियो पर रीएक्ट करते हुए देखा जा सकता है.

 

हमने बीजेपी नेता सीपी जोशी की तस्वीर की तुलना वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति से की जिसे नीचे देखा जा सकता है.

हालांकि, इनके चेहरे में थोड़ी समानताएं हैं लेकिन वायरल वीडियो बागपत के एक टीचर का है जो साल 2022 में भी वायरल हुआ था.

(रिपोर्ट: संजना सक्सेना)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement