फैक्ट चेक: हेयर ड्रायर की गर्म हवा से कोरोना ठीक होने के दावे पर भरोसा न करें

एक फेसबुक पोस्ट में एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि हेयर ड्रायर (बाल सुखाने की मशीन) से निकलने वाली गरम हवा से Covid -19 पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हेयर ड्रायर के हॉट एयर एप्लीकेशन के जरिये गर्म हवा के प्रयोग से कोरोना वायरस ठीक हो जाएगा.
सच्चाई
इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि हेयर ड्रायर के जरिए गर्म हवा का प्रयोग करने से कोरोना वायरस ठीक हो जाएगा.

चयन कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ इसे लेकर एक तरफ डर फैल रहा है, तो दूसरी तरफ अजीब-अजीब उपचार भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक फेसबुक पोस्ट में एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि हेयर ड्रायर (बाल सुखाने की मशीन) से निकलने वाली गरम हवा से Covid -19 पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

Advertisement

कई लोग इस पोस्ट को व्हाट्सएप गुप्स में भी फॉरवर्ड कर रहे हैं. फेसबुक यूजर जैसे “Hanuman Prasad Kaushal ” और “Rajendra Kothari ” ने यह वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, “यदि आपके पास गर्म हवा देने वाला एक हेयर ड्रायर है तो आप आसानी से CO-VID 19 से निपट सकते हैं. वीडियो देखें”.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

करीब 6 मिनट लंबे इस वीडियो में दावा किया गया है कि यह “Dr Dan Lee Dimke, PHD” की प्र​स्तुति है. उनके अनुसार, नथुने और नाक के भीतरी हिस्से को गर्म करने के लिए चेहरे पर हेयरड्रायर के माध्यम से गर्म हवा का प्रयोग नये कोरोनावायरस से लड़ सकता है.

यह वीडियो यूट्यूब पर भी उपलब्ध है.

इस वीडियो का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही यह पोस्ट भ्रामक है. ऐसा कोई प्रमाण या अध्ययन सामने नहीं आया है कि हेयर ड्रायर के माध्यम से गर्म हवा का उपयोग Covid-19 को ठीक कर सकता है.

हमने Dr Dan Lee Dimke के बारे में सर्च किया और पाया कि उनकी जीवनी के मुताबिक, वे पेशेवर मेडिकल डॉक्टर नहीं हैं. Dr. Dinke एजुकेशन में पीएचडी हैं. वे एक भविष्यवादी, हिप्नोटिस्ट और एक इंटरनेट सूचना-मार्केटिंग फर्म future-world.com के सीईओ हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने Covid-19 को लेकर अपनी सार्वजनिक सलाह में किसी ऐसे उपचार या उपाय का जिक्र नहीं किया है कि गर्म हवा के जरिये कोरोना वायरस का इलाज किया जा सकता हो. WHO की गाइडलाइन को यहां देखा जा सकता है.

अंतरराष्ट्रीय फैक्ट चेक वेबसाइट “Snopes ” ने भी इस दावे को खारिज किया है और यह भी बताया है कि चेहरे पर हेयर ड्रायर के माध्यम से गर्म हवा का प्रयोग करना संभवतः खतरनाक हो सकता है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement