सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि जहां एक ओर गुजरात मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ‘जय श्री राम’ और वंदे मातरम’ के नारे लगाए गए, वहीं पंजाब मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में ‘अल्लाह हू अकबर’ और ‘हालेलुया’ के नारे गूंजे.
ऐसा कहने वाले लोग दो वीडियो शेयर कर रहे हैं जिनमें पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कुछ दूसरे नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं. पहले वीडियो में सिद्धू ‘नारा-ए-तकबीर अल्लाह हू अकबर’ बोलते हैं, जिसे बाकी लोग दोहराते हैं. इसी तरह दूसरे वीडियो में सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लोग ‘हालेलुया’ के नारे लगाते हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल दोनों क्लिप असली वीडियो का एक छोटा-सा हिस्सा भर हैं, जिनसे पूरी बात स्पष्ट नहीं हो रही. पहला वीडियो चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के जश्न का है जिसमें ‘अल्लाह हू अकबर’ के साथ ही ‘सत श्री अकाल’, ‘हर-हर महादेव’ और ‘जयकारा शेरावाली दा’ जैसे नारे भी लगे थे. दूसरा वीडियो अभी का नहीं, जुलाई का है. इस वीडियो में भी ‘हालेलुया’ के अलावा ‘सत श्री अकाल’ का नारा सुना जा सकता है.
पहले वीडियो की सच्चाई
पहले वीडियो में ‘पीटीसी न्यूज पंजाबी’ चैनल का लोगो देखा जा सकता है. 20 सितंबर 2021 को चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के जश्न का लाइव वीडियो ‘पीटीसी न्यूज पंजाबी’ ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया था. वायरल वीडियो इसी वीडियो का एक छोटा सा अंश है, जिसे 33 सेकंड पर देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ लिखे पंजाबी कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, ‘चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद कांग्रेसियों में जश्न का माहौल’.
इसी वीडियो में 1 मिनट 25 सेकंड पर ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ का नारा लगाया जा रहा है. 2 मिनट 56 सेकंड पर ‘जयकारा शेरावाली दा’ और 3 मिनट पर ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगते हैं. साफ है कि जानबूझकर इस वीडियो का सिर्फ ‘अल्लाह हू अकबर’ वाला हिस्सा काटकर वायरल किया गया है.
दूसरे वीडियो की सच्चाई
इस वीडियो में ‘मसीह परिवार’ का लोगो देखा जा सकता है. कीवर्ड सर्च के जरिये हमें पता चला कि ये वीडियो जुलाई का है. ‘मसीह परिवार’ नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो 24 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया था. वायरल वीडियो वाला हिस्सा इस वीडियो में 2 मिनट 39 सेकंड पर देखा जा सकता है. इसी वीडियो में 4 मिनट 22 सेकंड पर सिद्धू को ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है.
‘मसीह परिवार’ यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो में एक जगह चरणजीत सिंह चन्नी बताते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद वे पहली बार चर्च आए हैं और इसके बाद वे गुरुद्वारे जाएंगे. सिद्धू को 18 जुलाई 2021 को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष घोषित किया गया था.
वीडियो में एक जगह सिद्धू कहते हैं,“अव्वल अल्लाह नूर उपायां, कुदरत के सब बंदे. एक परमात्मा दा नाम है, तुसी वाहे गुरु कह लो, तुसी ‘हालेलुया’ कह लो. यूं तो हर जगह रब की बात होती है, पर हर धर्मस्थली पे रब से मुलाकात होती है.”
साफ है कि दोनों ही वीडियोज में अलग-अलग धर्मों के नारे लगाए गए, लेकिन जानबूझकर सिर्फ मुस्लिम और ईसाई धर्म से जुड़े नारों वाला हिस्सा वायरल किया जा रहा है.
ज्योति द्विवेदी