फैक्ट चेक: कैडबरी के सभी प्रोडक्ट्स में बीफ होने का भ्रामक दावा वायरल

सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि कैडबरी के सभी प्रोडक्ट्स में बीफ होता है. इसके साथ एक स्क्रीनशॉट भी वायरल किया जा रहा है, लेकिन जो स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है वो ऑस्ट्रेलिया की कैडबरी वेबसाइट का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कैडबरी कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स में बीफ होता है.
सच्चाई
जिस स्क्रीनशॉट के जरिये कैडबरी के प्रोडक्ट्स में बीफ होने का दावा किया जा रहा है, वो कैडबरी ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट का है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि कैडबरी कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स में गाय का मांस होता है.

ऐसा कहने वाले लोग कैडबरी के लोगो वाला एक स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं जिस पर लिखा है, “अगर हमारे किसी प्रोडक्ट में जिलेटिन का इस्तेमाल किया जाता है, तो वो हलाल सर्टिफाइड होता है और उसका स्रोत बीफ होता है.”

एक ट्विटर यूजर ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “केडबरी ने यह स्वीकार किया है कि उसके सारे उत्पादों में हलाल प्रमाणित बीफ (गौ माता का मांस) है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं अब आपकी इच्छा हो तो जरूर खाए (इनमें जो gelatin होता है यही वह आइटम है) देखिये कम्पनी का स्वीकारनामा.”

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट ‘कैडबरी ऑस्ट्रेलिया’ वेबसाइट से लिया गया है. कैडबरी के मुताबिक, भारत में मिलने वाले उसके सभी प्रोडक्ट पूरी तरह वेजिटेरियन होते हैं.

क्या है सच्चाई

वायरल स्क्रीनशॉट को गौर से देखने पर इसमें ‘कैडबरी ऑस्ट्रेलिया’ वेबसाइट का यूआरएल देखा जा सकता है.

‘कैडबरी ऑस्ट्रेलिया’ वेबसाइट में हमें वो पेज मिल गया जहां से लिया गया स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

भारत में कैडबरी की वेबसाइट को ‘मॉन्डेलेज इंडिया फूड्स लिमिटेड’ के नाम से जाना जाता है. इस कंपनी की वेबसाइट में हमें ऐसे किसी प्रोडक्ट का ब्यौरा नहीं मिला जिसमें बीफ का इस्तेमाल किया जाता हो.

इसी साल जुलाई के महीने में भी कैडबरी की सभी चॉकलेट्स में गाय का मांस होने का दावा वायरल हुआ था.

Advertisement

उस वक्त कैडबरी ने सफाई देते हुए कहा था, “वायरल स्क्रीनशॉट भारत में मिलने वाले कैडबरी के प्रोडक्ट्स से संबंधित नहीं है. भारत में बनाए और बेचे जाने वाले कैडबरी के सभी प्रोडक्ट 100 प्रतिशत शाकाहारी हैं. प्रोडक्ट्स के रैपर पर बनी हरे रंग की डॉट से इस बात का पता चलता है.”

हमारी पड़ताल से साफ हो जाता है कि कैडबरी कंपनी की सभी चॉकलेट्स में बीफ होने का दावा भ्रामक है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement