फैक्ट चेक: अशोक गहलोत ने नहीं कही पानी से बिजली निकल जाने वाली बात

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हुए दिखाई देते हैं, 'पानी में से बिजली निकल जाएगी और पानी खेतों में जाएगा आपके खेतों में जाएगा, तो पानी में से बिजली निकल जाएगी तो ताकत ही निकल जाएगी. फिर खेतों में पानी काम क्या आएगा.' दरअसल यह वीडियो एडिटेड है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अशोक गहलोत ने कही पानी से बिजली निकल जाएगी वाली बात
सच्चाई
वायरल किया जा रहा वीडियो भ्रामक है और गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. असल में गहलोत भाखड़ा बांध के निर्माण दौरान जनसंघ द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ चलाए जा रहे प्रचार के बारे में बात कर रहे थे.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

अशोक गहलोत तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार चला रहे हैं. लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि उनके जैसे सीनियर राजनीतिज्ञ को पानी से बिजली बनाने वाली प्रक्रिया की भी जानकारी नहीं हो? 

ये सवाल हम इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें गहलोत कहते हुए दिखाई देते हैं, 'पानी में से बिजली निकल जाएगी और पानी खेतों में जाएगा आपके खेतों में जाएगा, तो पानी में से बिजली निकल जाएगी तो ताकत ही निकल जाएगी. फिर खेतों में पानी काम क्या आएगा.'  

Advertisement

एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया जिसपर लिखा है, 'मान गए CM साहब.'

 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो का एक हिस्सा ही शेयर किया जा रहा है . पूरे वीडियो में गहलोत भाखड़ा बांध के निर्माण के दौरान जनसंघ के लोगों के द्वारा तब के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ चल रहे प्रचार के बारे में बात कर रहे हैं. साल 1980 से पहले भारतीय जनता पार्टी को जनसंघ के नाम से ही जाना जाता था. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च के जरिए हमें अशोक गहलोत के ट्विटर हैंडल पर 5 जून, 2018, को पोस्ट किया एक वीडियो मिला. हमने पाया कि वायरल वीडियो गहलोत द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से लिया गया है. 

ट्विटर पर मौजूद इस वीडियो में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए गहलोत कहते हैं, 'मुझे याद है, बचपन में जब जनसंघ था और भाखड़ा बांध बनाया गया था, तो ये जनसंघ वाले प्रचार करते थे कि पंडित नेहरू पागल हो गए हैं, बांध बना रहे हैं और करेंगे. लेकिन जब पानी से बिजली हटा दी जाएगी और पानी आपकी कृषि भूमि में चला जाएगा, तो ऐसा पानी अपनी शक्ति खो देगा और आपकी खेती के लिए बेकार हो जाएगा.'

Advertisement

साफ है, वायरल किया जा रहा वीडियो असली वीडियो का एक छोटा हिस्सा है जिससे भ्रम फैल रहा है. असल में गहलोत भाखड़ा बांध के निर्माण दौरान जनसंघ द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ चलाए जा रहे प्रचार के बारे में बात कर रहे थे. 

ये वीडियो इससे पहले साल 2018 में भी वायरल हुआ था. उस वक्त भी ‘India today’ ने इसका फैक्ट चेक किया था जिसे यहां पढ़ा जा सकता है. 

(रिपोर्ट-आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement