आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री वायएस जगन मोहन रेड्डी के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि रेड्डी के कहने पर अब से तिरुपति मंदिर में रविवार को चर्च प्रेयर होगी. रेड्डी के ईसाई होने के चलते सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत है. मुख्यमंत्री जगन मोहन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
फेसबुक पर वायरल दावे में लिखा जा रहा है: ‘अब तिरुपति मंदिर में रविवार को चर्च प्रेयर होगी और तिरुपति की आय अल्पसंखयकों के धर्म विकास हेतु बांटी जाएगी: CM रेड्डी’
वायरल दावे का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने तिरुपति मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर खोजबीन की, लेकिन हमें वेबसाइट पर ऐसी कोई सूचना नहीं मिली.
इसके बाद हमने मंदिर बोर्ड के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) टी रवि से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वायरल हो रहा दावा पूरी तरह से गलत है. मुख्यमंत्री रेड्डी ने इस तरह का कोई निर्देश जारी नहीं किया है.
हमने इसके जुड़ी मीडिया रिपोर्ट की भी तलाश की, लेकिन हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली. लिहाजा वायरल हो रहा दावा पूरी तरह गलत साबित हुआ.
अमनप्रीत कौर / समीर चटर्जी