फैक्ट चेक: अंबानी के फंक्शन के मौके पर नहीं हुई एकॉन की पहली भारत यात्रा, वो यहां पहले भी कई बार आ चुके हैं  

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत के प्री-वेडिंग कार्यक्रम के मौके पर अंतरराष्ट्रीय गायक एकॉन पहली बार भारत आए. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग फंक्शन पहला मौका नहीं है जब एकॉन भारत आए. इससे पहले भी वो कई बार भारत आ चुके हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चर्चित गायक एकॉन, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के मौके पर पहली बार भारत आए.  
सच्चाई
एकॉन इससे पहले भी कई बार भारत आ चुके हैं. 

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

क्या मुकेश अंबानी के बेटे अनंत के प्री-वेडिंग कार्यक्रम के मौके पर अंतरराष्ट्रीय गायक एकॉन पहली बार भारत आए? सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का यही कहना है.  

ऐसा कहते हुए लोग एकॉन का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें वो किसी इवेंट वेन्यू में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर आसपास मौजूद लोग उत्साह से उनका नाम पुकार रहे हैं. एकॉन भी मुस्कुराहट के साथ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2011 में रिलीज हुई शाहरुख खान-करीना कपूर स्टारर फिल्म 'रा.वन' का 'छम्मकछल्लो' गाना गाने के बाद एकॉन की लोकप्रियता भारतीय फैंस के बीच बढ़ गई थी.  

 

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "American Akon की पहली बार भारत आए Mukesh Ambani के Son की शादी में उनका Singing Performance"

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.  

 

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग फंक्शन पहला मौका नहीं है जब एकॉन भारत आए. इससे पहले भी वो कई बार भारत आ चुके हैं.

खबरों के मुताबिक एकॉन, अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शिरकत करने के लिए 3 मार्च, 2024 को भारत आए थे. इस मौके पर उन्होंने  'छम्मकछल्लो' गाना गाया, जिस पर कई बॉलीवुड एक्टर झूमते दिखे. अब जानते हैं कि एकॉन इससे पहले कब-कब और किन मौकों पर भारत आ चुके हैं. वायरल वीडियो अनंत अंबानी के  प्री-वेडिंग फंक्शन का ही है. 

Advertisement

2007: जब एकॉन के गानों पर झूमी थी दिल्ली

6 अक्टूबर, 2007 को एकॉन ने दिल्ली के एनएसआईसी ग्राउंड में परफॉर्म किया था. उनके इस परफॉर्मेंस की तस्वीर यहां देखी जा सकती है.

2010: 'रा.वन' के गाने किए थे रिकॉर्ड  

मार्च, 2010 में  एकॉन ने भारत आकर शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' के दो गाने 'छम्मकछल्लो' और 'क्रिमिनल' रिकॉर्ड किए थे. इसके अलावा, वो संजीव नंदा नाम के बिजनेसमैन की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने दिल्ली भी गए थे.

2011: कॉन्सर्ट के लिए आए थे भारत  

न्यूज 18 की रिपोर्ट  के मुताबिक, साल 2011 में एकॉन ने एक कॉन्सर्ट के सिलसिले में भारत का टूर किया था. इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम और बेंगलुरु में परफॉर्म किया था. उन्होंने अपना  जन्मदिन भी पुणे में मनाया था.

2012: प्रियंका चोपड़ा के साथ किया था परफॉर्म

साल 2012 में एकॉन एक एनआरआई बिजनेसमैन की शादी में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ परफॉर्म करने के लिए उदयपुर आए थे.  

2013: लव एंथम गाने गए थे चेन्नई

साल 2013 में एकॉन तमिल एक्टर सिम्बू के गाने लव एंथम का इंटरनेशनल वर्जन रिकॉर्ड करने के लिए चेन्नई आए थे. इस दौरान उनका धोती वाला लुक काफी चर्चित हुआ था. इस लुक में उनकी कुछ तस्वीरें यहां देखी जा सकती हैं.  

2017: जब गाया था मीका का गाना  

Advertisement

दिसंबर, 2017 में एकॉन ने पुणे के एक प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म किया था. इस पार्टी में गायक मीका और एक्टर रामचरण भी मौजूद थे. इस दौरान एकॉन ने मीका का गाना 'अली-अली' गाया था.

पांच बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामित हो चुके हैं एकॉन

अमेरिका में जन्मे एकॉन की जड़ें पश्चिम अफ्रीका के देश सेनेगल से जुड़ी हुई हैं. वो पांच बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामित हो चुके हैं.  

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement