फैक्ट चेक: भगवा झंडों के साथ निकली बाइक रैली पर बंगाल में नहीं हुआ हमला, ओडिशा का पुराना वीडियो वायरल

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं बल्कि ओडिशा के संबलपुर में हुई एक साल पुरानी घटना का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में भगवा झंडों के साथ निकली बाइक रैली पर लोगों ने हमला कर दिया.
सच्चाई
ये वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं बल्कि ओडिशा के संबलपुर का है, जहां हनुमान जयंती के अवसर पर निकली बाइक रैली पर हमला हो गया था.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

इस साल अप्रैल में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो सांप्रदायिक गुटों में झड़प हो गई थी. ये घटना उस समय हुई जब शक्तिपुर इलाके में जुलूस पर दूसरे गुट की तरफ से कथिच तौर पर पत्थर फेंके गए.


इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भगवा झंडे वाली कई मोटरसाइकिलों को कुछ लोगों द्वारा तोड़ते हुए देखा जा सकता है. अब इस वीडियो को लोग पश्चिम बंगाल का बता रहे हैं. वीडियो को शेयर कर एक एक्स यूजर ( ) ने लिखा, “भगवा झंडे के साथ आप बंगाल में रैली भी नहीं कर सकते है. देखिए कैसी गुंडा गर्दी है. बंगाल में बंगाल ना हुआ बांग्लादेश हो गया हो जैसे.” इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है.

Advertisement



आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं बल्कि ओडिशा के संबलपुर में हुई एक साल पुरानी घटना का है.


कैसे पता लगाई सच्चाई?


वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स करने पर हमें अप्रैल 2023 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. ‘वनइंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना उस समय की है जब ओडिशा के संबलपुर में 12 अप्रैल, 2023 को हनुमान जयंती और महा विशुवा संक्रांति के अवसर पर हिंदू संगठनों द्वारा बाइक रैली निकाली गई थी.

रैली जब भूदापारा और सुनापली के इलाकों से गुजरी तो कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद दो सांप्रदायिक गुटों में हिंसा भड़क गई और हिंसा में 10 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए.

 


 

हमें इस घटना पर अप्रैल 2023 की ‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को देखा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी और 32 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

Advertisement


हमने कीवर्ड की मदद से वायरल वीडियो को यूट्यूब पर खोजा तो हमें इस घटना पर मोजो स्टोरी न्यूज चैनल की एक वीडियो रिपोर्ट  मिली. रिपोर्ट में भी इस वीडियो को ओडिशा के संबलपुर का ही बताया गया है.


साफ है, एक साल पुरानी ओडिशा के संबलपुर में बाइक रैली पर पथराव की घटना को पश्चिम बंगाल का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.


रिपोर्ट - आशीष कुमार

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement