आजतक एक बार फिर लेकर आया है विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक'. शुक्रवार से शुरू इस दो दिवसीय आयोजन में राजनीति से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगीं. कार्यक्रम का आगाज करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि आज हमारे साथ हर सियासी पक्ष आकर अपनी बात रख रहा है और हमारे एंकर उनसे बिना हिचक सवाल-जवाब कर रहे हैं, ये ही आजतक की खासियत है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बड़ी खबर, सबसे बड़े चेहरे, सबसे तेज; यह है हमारा वादा हमेशा.
Agenda Aajtak has completed 10 beautiful editions. Meanwhile on the first day of Agenda AajTak 2022 Vice Chairperson of the India Today Group Kallie Purie has delivered welcome address.