बिग बॉस-11 का पहला दिन कंटेस्टेंट्स के झगड़ों का गवाह बना, तो दूसरे दिन उन पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार. दूसरे दिन इस सीजन का पहला नॉमिनेशन होना था. घर के सभी सदस्यों को दो-दो नाम नॉमिनेशन के लिए नाम लेने थे. सबसे ज्यादा वोट शिल्पा शिंदे के नाम रहे. नॉमिनेशन के लिए सबसे ज्यादा वोट पाने के बाद शिल्पा चौंक गईं और उनके आंसू छलकने लगे. शिल्पा के बाद जुबैर, हिना और ज्योति को सबसे ज्यादा वोट मिले. मगर बिग बॉस के घर में कुछ भी इतना सीधे तरीके से कहां होता है! इस नॉमिनेशन में भी पड़ोसियों के साथ बिग बॉस ने लगाया ट्विस्ट का तड़का. दरअसल पड़ोसियों को किसी एक नॉमिनेटिड सदस्यों को बचाने और दो को नॉमिनेट करने की ताकत दी गई है. बिग बॉस के इस निर्देश के चलते पड़ोसियों ने हिना खान को सुरक्षित कर लिया.