यूं तो TV के कई ऐसे Actors हैं जिन्होंने भगवान Krishna बनकर छोटे पर्दे पर इस किरदार को जीवंत किया है. लेकिन उनमें से कई Stars ऐसे हैं जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. इन Actors की छवि लोगों के मन में कुछ इस कदर बसी हुई है की लोग आज भी इन्हें भगवान की तरह ही पूजते हैं. शोज के अलावा इनके किरदार भी लोगों लोगों में बेहद मशहूर हैं. चाहे वो राम हो या हनुमान, महादेव हो या श्रीकृष्ण, भगवान की जितनी पूजा लोग रियल लाइफ में करते हैं उतना है पर्दे पर भगवान के किरदार में नजर आने वाले एक्टर की भी. आइए इस Report में जानें कौन हैं ये 7 कलाकार.