कहते हैं कि हर दिल जो प्यार करेगा, वो गाना गायेगा. लेकिन यहां तो नेताजी गाना गा रहे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत में पार्टी नेता संजय सिंह ने जब तान छेड़ी तो सोशल मीडिया पर छा गए. पिछले हफ्ते सपना चौधरी का नया डांस धमाल भी खूब वायरल हुआ. तीन साल की छोटी सी आशा को भी सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया. इस हफ्ते के टॉप-5 वायरल वीडियो आइए देखते हैं.