सुभाष घई के निर्देशन में 1993 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'खलनायक' को आज 25 साल पूरे हो गए हैं. इसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. ये फिल्म उस साल बॉक्स ऑफिस पर दूसरी बड़ी हिट थी. खलनायक ने कई दूसरे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे. जैसे कि ये 90 के दशक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. बहुत कम लोगों को मालूम है कि 'खलनायक' से सुभाष घई ने बॉलीवुड में एक खास क्लॉज की शुरूआत की थी. उन दिनों ऐसी चर्चा थी कि सुभाष घई ने माधुरी दीक्षित से 'नो मैरिज और प्रेग्नेंसी क्लॉज' साइन कराया था.