आज के एपिसोड में यह साफ़ हो जाएगा कि रोहन मेहरा अब बिग बॉस 10 का हिस्सा नहीं है. बानी, लोपामुद्रा , मनु और मनवीर टॉप 4 फाइनलिस्ट हैं. इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्यों की लिस्ट में सिर्फ दो नाम ही थे, बानी जज और रोहन मेहरा. बानी और रोहन दोनों ही पॉपुलर और स्ट्रांग सेलिब्रिटी कंटेस्टेन्ट्स रहे हैं. रोहन के घर से बाहर जाने से घर में बनी उनकी दोस्त लोपामुद्रा काफी दुखी हैं. अब ये देखना मज़ेदार होगा की इन 4 फाइनलिस्ट में से कौन बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करता है.