तनुश्री दत्ता ने आज तक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में MeToo मूवमेंट पर बातचीत की. तनुश्री ने इससे जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए. इस कार्यक्रम में जब एंकर राजदीप सरदेसाई ने तनुश्री से पूछा कि क्या वह इस इंडस्ट्री में दोबारा वापस आना चाहेंगी? तो तनुश्री ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया.
Tanushree Dutta attend AajTak program Mumbai Manthan 2018.