लॉकडाउन 3.0 में जैसे ही कुछ राहत मिली, शराब की दुकानों पर हजारों लोग की भीड़ टूट पड़ी. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. कहीं कहीं तो हालात इतने बिगड़े कि पुलिस को डंडे का इस्तेमाल करना पड़ा. शराब के शौकीनों ने भी शराब खरीदने को लेकर एक से एक तर्क दिए. किसी ने कहा कि उसे नींद नहीं आ रही थी तो किसी ने कहा कि दो पैग पीने से काफी राहत मिलती है. आजतक पर इकट्ठा हुए कुछ मशहूर हास्य कवियों और कॉमेडियंस ने इन हालात पर चुटकी ली. कवि अरुण जैमिनी और कॉमेडियन सुनील पाल ने लॉकडाउन में ब्यूटी पार्लरों के बंद होने पर भी मजे लिए. देखें VIDEO