सितारों की तस्वीरें कैमरे में कैद करने वाले मीडिया पर्सन एक बार फिर मारपीट का शिकार हो गए. एक होटल के बाउंसर्स ने दो फोटोग्राफर्स पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की फोटो खींचने की कोशिश कर रहे थे.शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई के एक होटल से बाहर निकल रही थीं.
फोन करने के एक घंटे के बाद मौका ए वारदात पर पुलिस पहुंची. अन्य होटल की ओर से 100 नंबर पर फोन किया गया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया, न ही कॉल बैक किया. काफी देर बाद फोटोग्राफर्स को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, फोटोग्राफर्स अपना काम कर रहे थे, तभी होटल के बाउंसर ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. जिससे फोटोग्राफर्स को गंभीर चोटें आईं. फिलहाल, पुलिस ने होटल के बाउंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.