बिग बॉस 11 के घर का वीकंड वार इस बार काफी मजेदार रहा जहां घर में फुकरे रिटर्न्स की टीम ने मस्ती की तो वहीं इस बार कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ. एक गेम के दौरान हितेन तेजवानी से सवाल पूछा गया कि अर्शी खान, शिल्पा शिंदे और हिना खान में से वो किसके साथ शादी करना चाहेंगे, किसके साथ अफेयर करना चाहेंगे और किसे किल करना चाहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए हितेन ने कहा कि वो अर्शी से शादी करेंगे, शिल्पा को डेट करेंगे और हिना को किल करना चाहेंगे.