बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस बर्थडे पार्टी में बहुत सारे टीवी कलाकारों ने शिरकत की. प्रिंस, युविका, सुरेश राय और कृतिका राव जैसे कलाकार पहुंचे. दूसरी ओर खबर है कि तेजस्वी प्रकाश स्टार प्लस के नए शो करण संगनी में लौट सकती हैं.