बिग बॉस 11 के घर में बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा का प्यार घरवालों की परेशानी के साथ ही अब विवाद का हिस्सा भी बन रहा है. एक ही रजाई में एक ही बेड शेयर करते इन दोनों कंटेस्टेंट को कैमरे में कैद किया गया और वहीं दूसरी तरफ आकाश ने इन दोनों की रजाई खींच दी. इसके बाद पुनीश-बंदगी की आकाश के साथ जमकर झड़प हो जाती है. दूसरी तरफ खबर आ रही है कि शाे में शिल्पा शिंदे के बाद अब विकास गुप्ता के बॉयफ्रेंड की भी एंट्री होने वाली है.