जी टीवी के सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) की कहानी इन दिनों प्रीता और सोनाक्षी के ईद गिर्द घूम रही है. सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya Latest Episode) के इस एपिसोड में आप देखेंगे कि सोनाक्षी प्रीता से चिकनी चुपड़ी बातें करती है. सोनाक्षी कहती है कि वो प्रीता को अपनी बहन मानती है. सोनाक्षी बताती है कि वो हमेशा के लिए देश छोड़कर लंदन जा रही है. वो पूरे परिवार से माफी मांगती है. अब देखना होगा कि सोनाक्षी के जाने से क्या करण और प्रीता के रिश्ते फिर से पहले जैसे हो जाएंगे?