टीवी एक्टर विक्रम सिंह चौहान ने गर्लफ्रेंड स्नेहा शुक्ला संग सात फेरे ले लिए हैं. विक्रम सिंह सीरियल 'ये जादू है जिन का' में अपने किरदार के लिए मशहूर हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों ही शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. विक्रम ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी हुई है. वहीं, स्नेहा पिंक कलर के हैवी लहंगे में नजर आ रही हैं. फोटो में आप देख सकते हैं कि कपल एक-दूसरे का हाथ पकड़कर शादी के मंडप में जाते नजर आ रहा है.
विक्रम ने लिखी पोस्ट
विक्रम ने फोटो के साथ एक पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने लिखा, "हम दोनों ही ऑफिशियली पति-पत्नी हो गए हैं. भगवान और पेरेंट्स के आशीर्वाद से हम दोनों ने शादी कर ली है, स्नेहा और मैं जिंदगी के नए पड़ाव की ओर बढ़ने के लिए तैयार हैं. देश की स्थिति को देखते हुए हम दोनों ने कोई भी ग्रैंड सेलिब्रेशन करने की प्लानिंग नहीं की, बल्कि एक छोटी-सी सेरेमनी रखी. परिवार और दोस्तों की कमी खली, लेकिन आप सभी का शुक्रिया हमें बधाई और आशीर्वाद देने के लिए."
बता दें कि विक्रम और स्नेहा ने केवल माता-पिता की मौजदगी में सात फेरे लिए. इन्होंने शादी में और किसी को भी इनवाइट नहीं किया. विक्रम ने जैसी ही फोटो शेयर की, इनका सोशल मीडिया अकाउंट फैन्स और इंडस्ट्री सेलेब्स की बधाइयों से भर गया. अमर उपाध्याय, प्रिया बनर्जी, भावीनि पुरोहित, श्रुति शर्मा और नमिक पटेल समेत कई सेलेब्स ने इन्हें बधाई दी.
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा के हाथों में रची संकेत भोसले के नाम की मेहंदी, देखें फोटोज
स्नेहा संग की शादी
एक इंटरव्यू के दौरान विक्रम ने स्नेहा संग शादी के बंधन में बंधने को लेकर बात की. विक्रम ने बताया कि पिछले साल कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण दोनों ने ही अपनी शादी की तैयारियों को टाल दिया था. साथ ही सेलिब्रेशन भी आगे पोस्टपोन कर दिया था. इस साल भी कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण चीजें टल रही थीं, लेकिन उन्होंने माता-पिता की मौजूदगी में सात फेरे लेना सही समझा और चीजों को आगे बढ़ाने का प्लान ड्रॉप किया.
aajtak.in