टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. टीवी में अबीर और मिष्टी की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. सीरियल में अबीर का रोल प्ले करने वाले एक्टर साहिर शेख ने सोशल मीडिया पर एक बूमरंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे महिला की वेशभूषा में साड़ी पहने नजर आ रहे हैं.
इंस्टग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में साहिर गुलाबी रंग की प्रिंटेड साड़ी पहने हुए हैं. उन्होंने सिर पर पल्लू भी ले रखा है. साहिर ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- ''हुस्न के हजार रंग.'' साहिर ने महिला के लुक में खुद को ढालने के लिए लिपिस्टिक, आइलाइनर और काजल लगाया हुआ था. साहिर का ये नया रूप देख प्रशंसक भी हैरान रह गए. लोगों ने साहिर की पोस्ट्स पर तरह-तरह के कमेंट किए. साहिर की को-स्टार सोनिया कौर ने भी एक फोटो शेयर की है.
जेठालाल के पास टपु-सोनू की शादी का प्रपोजल लेकर आए भिड़े, क्या है गोलमाल?
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने की बिग बॉस की मिमिक्री, आरती-रश्मि की नहीं थम रही हंसी
मान गईं अबीर की मां
मगर हाल ही में शो में ऐसा देखने को मिला है कि अबीर की मां ने भी इस रिश्ते के लिए खुशी-खुशी हामी भर दी है. अब ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा कि आखिर अबीर और मिष्टी का प्यार अंजाम तक पहुंचने में कामयाब हो पाता है कि नहीं.
aajtak.in