स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो ''ये रिश्ता क्या कहलाता है' को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. नई रिपोर्ट्स की मानें तो शो में कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव का किरदार निभा रहे शौर्य शाह ने शो को अलविदा कह दिया है. शौर्य के शो छोड़ने की खबर से ये रिश्ता.. के फैन्स को झटका लगा है. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय से शौर्य शाह की तबीयत खराब है. तबीयत बिगड़ने की वजह से शौर्य ने शो को छोड़ दिया है. शौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फेयरवेल पोस्ट करते हुए सबका शुक्रिया भी किया है.
शौर्य ने पोस्ट में लिखा, 'आज का सबसे मुश्किल पल ये रिश्ता की टीम को गुड बाय बोलना है. ये रिश्ता की पूरी टीम ने मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट किया. मेरा बहुत ख्याल रखा. मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने कायरव के रूप में मुझे इतना प्यार दिया है. जय सर मुझ पर विश्वास करने के लिए थैंक्यू. नायरा दीदी आप हमेशा मेरी फेवरेट रहेंगी और आपको मैं हमेशा याद करूंगा.'
हालांकि शौर्य ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. इससे यह कहना मुश्किल होगा कि क्या शो में शौर्य की जगह नए बच्चे की एंट्री होगी या फिर शो से कुछ दिनों का ब्रेक लेकर शौर्य शो में वापसी करेंगे.
हाल ही में शो में पांच साल का लीप दिखाया गया. लीप के बाद शो में शौर्य शाह की नायरा और कार्तिक के बेटे के तौर पर एंट्री कराई गई. लीप के बाद दिखाया गया कि कार्तिक और नायरा एक दूसरे से अलग हो गए हैं. कायरव अपनी मां नायरा के साथ रहता है. दर्शकों ने शो में मां-बेटे की जोड़ी को काफी पसंद किया. कायरव की एंट्री के बाद से शो की टीआरपी में बड़ा उछाल आया है. शो लगातार टॉप 5 की लिस्ट में अपनी जगह बनाया हुआ है.
लेकिन कायरव का किरदार निभा रहे शौर्य की शो छोड़ने की खबर से फैन्स काफी निराश हैं. बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है शो पिछले कई सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. ये शो जल्द ही 300 एपिसोड पूरे करने वाला है.
aajtak.in