पैसे देकर फोटो ख‍िंचवाती हैं उर्फी जावेद? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

उर्फी जावेद जब भी यूजर्स और ट्रोल्स के सवालों के जवाब देती हैं तो उनमें एक अलग तरह का बेबाकीपन नजर आता है. इसी तरह इनका फैशन गेम भी ऑनप्वॉइंट दिखता है. यहां तक कि इनका कॉन्फिडेंट लेवल जबरदस्त नजर आता है. हाल ही में उर्फी जावेद ने यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा गूगल किए जाने वाले सवालों को खुलकर जवाब दिया.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

सोशल मीडिया सेंसेशन और फैशन आयकॉन उर्फी जावेद अपनी स्टाइलिंग और हाजिर जवाबी के लिए जानी जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. उर्फी जावेद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में लोगों के उन अजीबो-गरीब सवालों का जवाब दिया, जहां उनसे उनके बॉयफ्रेंड और फेमस होने को पीछे राज खोलने के लिए कहा गया. उर्फी जावेद ने अपने ही अंदाज में इन लोगों को जवाब भी दिया. सवाल कुछ इस प्रकार थे-

Advertisement

उर्फी जावेद का जो वीडियो वायरल हो रहा, उसमें वह क्विंट नियॉन को इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद ने पहले तो शुरुआती वीडियो में कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर लोग किस तरह के सवाल मेरे बारे में गूगल कर रहे हैं. और अगर कर भी रहे हैं तो मैं आज से पहले भी इनके बारे में खुलकर बता चुकी हूं. कोई नहीं, फिर भी अब इन्होंने पूछा है और गूगल कर रहे हैं तो बता देती हूं. पहला सवाल था कौन हैं उर्फी जावेद? इसपर उर्फी जावेद ने कहा कि मैं एक आयकॉन हूं. 

उर्फी जावेद मशहूर क्यों हैं?
उर्फी जावेद मशहूर ही मशहूर होने के लिए है.

कौन है उर्फी जावेद का बॉयफ्रेंड?
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं आप लोगों को बता दूं कि मेरा बॉयफ्रेंड हाइट में लंबा है. वह काफी हैंडसम भी है. तो अगर आपको कोई मिले ऐसा बंदा तो तुरंत उसे मेरे पास भेज देना.
 
उर्फी जावेद के कपड़े कौन डिजाइन करता है?
एक्ट्रेस बोलीं- चूहे, बिजली वाला और कुत्ते. ये लोग मिलकर मेरे कपड़े डिजाइन करते हैं. 

Advertisement

उर्फी जावेद का प्रोफेशन क्या है?
मैं प्रोफेशनल सैवेज हूं. 

उर्फी जावेद ऐसे अजीबो-गरीब कपड़े पहनकर आखिर जाती कहां है?
उर्फी ने कहा कि मैं इस बात में बहुत यकीन रखती हूं कि आप कभी भी, कहीं भी मर सकते हैं तो जब आप मरते हैं तो उन्हीं कपड़ों में मरते हैं जो आपने पहने होते हैं. तो अगर मैं मरती हूं तो मैंने उस समय उस तरह के कपड़े पहने होंगे, जिन्हें मैं हमेशा पहनना पसंद करती हूं. मैं इसी तरह से दिखना भी चाहती हूं. मैं लोगों को अपने कपड़ों से डराना चाहती हूं.

उर्फी जावेद ट्रेंड क्यों करती हैं?
देखो मेरा चेहरा और एटीट्यूड. 

पैपराजी उर्फी जावेद की फोटोज क्यों लेता है?
क्या मुझे इस सवाल का जवाब देने की जरूरत है? 

उर्फी जावेद, पैपराजी को कितने पैसे पे करती हैं, उनकी फोटो लेने के लिए?
यह सवाल मुझसे क्यों पूछ रहे हो? यह सवाल तुम लोगों को पैपराजी से पूछना चाहिए. मुझे किसी को पे करने की जरूरत नहीं है, वह भी मेरी फोटो लेने के लिए. मुझे देखो. अगर इतना ही आसान होता कि पैपराजी को पैसे देकर आप फोटो क्लिक करवा सकते हो तो हर कोई मशहूर नहीं हो जाता? तुम्हें क्या लगता है कि क्या लोगों को मशहूर नहीं होना? सभी को होना है. क्या उनके पास पैपराजी को देने के लिए पैसा नहीं हैं? हैं, उन्हें भी मशहूर होना है, लेकिन ऐसा नहीं होता कि पैपराजी को आप पैसे देकर खुद को मशहूर कर सकते हो. 

Advertisement

उम्मीद करते हैं कि आपको भी उर्फी जावेद के इन सवालों के जवाब मिल गए होंगे!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement