इंडियन आइडल 13 लगातार दर्शकों का ध्यान खींचता दिख रहा है. शो में आए कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं. ड्रीम डेब्यू में सभी कंटेस्टेंट ने इतना धमाकेदार गाया कि लोग उनकी आवाज सुनते रहे गये. सारे कंटेस्टेंट गायकी में काफी मंझे हुए दिखे. इन्हीं स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक नवदीप वडाली भी हैं. नवदीप ने ड्रीम डेब्यू में ऐसा गया कि लगा मानो वो फिनाले के लिये गा रहे हों. आइये जानते हैं कि कौन हैं नवदीप वडाली, जो अपनी सिंगिंग से दर्शकों और जजेज को हैरान कर रहे हैं.
वडाली ब्रदर्स से है गहरा नाता
जो लोग इंडियन आइडल 13 को फॉलो कर रहे हैं, उन्होंने नवदीप को गाते सुना होगा. नवदीप इतना दिल से गाते हैं कि उनकी आवाज हर किसी को मंत्रमुग्ध कर जाती है. 20 साल की उम्र में इतने परफेक्शन के साथ गाना हर किसी के बस की बात नहीं है. पर नवदीप में ये हुनर है. अमृतसर के रहने वाले नवदीप ने बेहद छोटी सी उम्र में गाना शुरू कर दिया था. इंडियन आइडल से पहले वो The Voice India Kids में नजर आ चुके हैं. नवदीप के बारे में इतना कुछ जान लिया. पर क्या जानते हैं कि नवदीप का वडाली ब्रदर्स से गहरा नाता है.
इंडियन आइडल 13 के मंच पर अपनी गायिकी से वाहवाही लूटने वाले नवदीप वडाली परिवार से आते हैं. पद्मश्री पूरनचंद वडाली, नवदीप वडाली के नाना हैं. वहीं प्यारेलाल वडाली उनके चाचा थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. चाचा और नाना की विरासत को आगे बढ़ाने के लिये नवदीप जी-जान लगाकर संगीत सीखने की कोशिश कर रहे हैं. अपने हुनर को निखारने और दुनिया तक पहुंचने के लिये वो इंडियन आइडल में आये हैं.
चाचा की मौत ने बदली किस्मत
एक इंटरव्यू के दौरान नवदीप ने कहा कि वो खुद को बेहद खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें इतने बड़े परिवार में जन्म मिला. नवदीप ने बताया कि उनकी लाइफ में सब ठीक चल रहा था. तभी 2018 में उनके चाचा की डेथ ने परिवार को गहरा सदमा दिया. चाचाजी की डेथ के बाद नवदीप ने मॉर्डन म्यूजिक छोड़कर सूफी सिंगिंग पर फोकस किया. इंडियन आइडल 13 में आने से पहले नवदीप ने अपने नाना का आशीर्वाद लिया. वहीं उनके नाना का कहना है कि नवदीप का गला देख कर ही उन्होंने उन्हें संगीत की शिक्षा देना शुरू किया.
नवदीप वडाली ने अपने सुरों से इंडियन आइडल के जजेज को खुश कर दिया है. हिमेश रेशमिया तो पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने ड्रीम डेब्यू में बेहद उम्दा डाला. इतना अच्छा कि लगा जैसे वो फिनाले में गा रहे हों.
नवदीप वडाली को देख कर लगता है कि वो शो के टॉप फाइनलिस्ट में से एक हैं. देखते हैं कि लोगों के कयास कितने सच साबित होते हैं.
aajtak.in