दादी की खुशी के लिए पुनर्विवाह करेंगे विराफ-सोनाली, बताया क्या है प्लानिंग

अब दोनों फिर से शादी की तैयारियां शुरू करेंगे और इसके पीछे की वजह है सलोनी की दादी की खुशी. आजतक के साथ बातचीत में विराफ और सलोनी ने बताया कि शादी में शामिल ना हो पाने की वजह से सलोनी की दादी थोड़ी उदास हैं और उनका दिल रखने के लिए समय ठीक होने पर दोनों पुनर्विवाह करेंगे. 

Advertisement
विराफ पटेल, सलोनी खन्ना विराफ पटेल, सलोनी खन्ना

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

'एक बूंद इश्क' और 'नामकरण' सीरियल में अपना अभिनय दिखाने वाले विराफ पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड सलोनी खन्ना के साथ इसी साल 6 मई को बांद्रा कोर्ट में रबर बैंड पहनकर अनोखे तरीके से शादी की. लेकिन अब दोनों फिर से शादी की तैयारियां शुरू करेंगे और इसके पीछे की वजह है सलोनी की दादी की खुशी. आजतक के साथ बातचीत में विराफ और सलोनी ने बताया कि शादी में शामिल ना हो पाने की वजह से सलोनी की दादी थोड़ी उदास हैं और उनका दिल रखने के लिए समय ठीक होने पर दोनों पुनर्विवाह करेंगे. 

Advertisement

विराफ ने कहा कि, "शादी के अगले दिन दादी का वीडियो कॉल आया था और वो रो रहीं थीं. मैंने उनसे पूछा कि आप रो क्यों रहे हो तो उन्होंने कहा कि मुझे जानना है कि मेरी बच्ची खुश है या नहीं क्योंकि उसने शादी में कोई अच्छे रंग के कपड़े नहीं पहने. हमारे यहां तो रंग वाले कपड़े पहनते हैं. फिर मैंने उन्हें बताया कि वो साड़ी आप ही की बेटी ने सेलेक्ट की है. इसको ऑफ वाइट रंग की साड़ी पहननी थी तो इसने वही रंग चुना. फिर वो रोते हुए कहने लगे कि हमने कोई जेवर नहीं डाले, ना कोई रंग के कपड़े पहनाएं और ना ही हममें से कोई वहां था. तब मैंने दादी को तसल्ली दी कि आप कुछ दिन रुक जाइये, जब सब थोड़ा ठीक होगा तो हम दिल्ली आ जाएंगे और आप जहां बोलोगे जैसा बोलोगे हम करेंगे.

Advertisement

दादी की वजह से फिर से करेंगे शादी

''सलोनी का सोचना ऐसा था कि उसे फेरे नहीं करने थे उसे चुपचाप शादी करनी थी जो हमने की. पर उस दिन दादी का दिल रखने के लिए और उनको मनाने के लिये सलोनी मैडम ने मान लिया कि जब भी समय ठीक होगा ये मेरे साथ शादी की रस्मों के हिसाब से फेरे भी ले लेंगी. तब दादी के दिल को चैन मिला और वो मुस्कुराने लगीं. उन्होंने तो अपना प्लान बना लिया है. अब कुछ न कुछ करेंगे. भले ही अगले साल करें या उसके अगले साल करें पर करेंगे."

 

शादी के बाद विराफ और सलोनी ने सबसे पहला इंटरव्यू आजतक को दिया. आज तक के साथ बातचीत में सलोनी ने बताया कि विराफ असल जिंदगी में बहुत ही मजाकिया किस्म के इंसान हैं. वो सबके चेहरे पर सिर्फ खुशी लाते हैं. यही बात सलोनी के दिल को भा गई और उन्होंने विराफ के साथ शादी का फैसला कर लिया. 

सवाल- अचानक शादी का प्लान कैसे बना? 

विराफ पटेल ने कहा, "मैं पारसी हूं और ये मैडम पंजाबी हैं. कोर्ट में एप्लिकेशन देना होता है एक महीने पहले स्पेशल मैरिज एक्ट के लिए. अगर किसी को कोई दिक्कत है पारसी-पंजाबी की इस शादी से तो बोल दो. ये हमारे देश का कानून है. हमने तो एक-डेढ़ महीने पहले ही ये एप्लिकेशन दे दी थी. एक महीना हो गया और किसी को एतराज भी नहीं हुआ तो हमने सोचा कर लेते हैं. साथ ही कोविड की सेकंड वेव भी आ गयी. इस महामारी का पता नहीं कब क्या हो रहा है. कम से कम दोनों साथ में तो रह लेंगे. साथ ही मेरा बुढ़ापा भी आ रहा है. तो मेरे बुज़ुर्गों ने कहा कि बुढ़ापे की लाठी ले लो तो मैंने इससे शादी कर ली और ये है मेरे बुढ़ापे की लाठी."

Advertisement

21 साल की हुईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, मां गौरी ने स्पेशल फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश

सलोनी खन्ना ने कहा, "हम लोग एक साल से शादी के मौके का इंतजार कर रहे थे. पिछले साल भी नहीं हो पाई क्योंकि कोविड हो गया. तो हमने सोचा एक साल इंतजार कर लेते हैं. आगे जाकर अगर चीजें ठीक होंगी तब करेंगे. फिर इस साल तो माहौल और ऐसा हो गया कि हमने सोचा कि कब तक इंतजार करेंगे. क्यों न अपनी नई जिन्दगी की शुरुआत की जाए." 

 

कैसी रही लव स्टोरी की जर्नी

अपनी लव स्टोरी की जर्नी बताते हुए विराफ ने कहा कि, "मैं सलोनी से 2018 के नवंबर या दिसंबर में मिला. वो कहते हैं ना पहली नजर का प्यार तो पहली नजर में तो नहीं पर हैं दूसरी-तीसरी नजर में मैंने फैसला कर लिया था कि यही है मेरी जिन्दगी की हमसफर. पर इन मैडम ने कहा कि हम थोड़ा और तुम्हें परखेंगे. फिर 2019 की बात है. एक दिन ये खुद आकर बोलीं कि चलो दिसंबर में शादी कर लेते हैं. घरवालों को बताया. फिर घरवालों ने कहा कि थोड़ी प्लानिंग तो करने दो ऐसे कैसे तुम दोनों चट शादी और पट ब्याह कर रहे हो. हम लोगों को थोड़ा समय चाहिए क्योंकि शादी में तैयारियां करनी पड़ती है. ऐसे करते-करते दो-तीन महीने और निकल गए और फिर 2020 में तो लॉकडाउन लग गया शादी तो हो नहीं पाई. सब घर में ही बैठे रह गए. फिर एक साल और रुकना पड़ गया. मैडम को और एक साल का मौका मिल गया मुझे परखने का. फाइनली हमने 2021 में फैसला कर लिया शादी करने का."

Advertisement

सवाल- एक दूसरे की कौन सी बात अच्छी लगती है?
  
विराफ ने कहा, "सलोनी का व्यवहार बहुत ही जेंटल है. सिर्फ दिखने में ही खूबसूरत नहीं बल्कि सोचती भी खूबसूरत है. अकड़ नहीं है उसमें. लोगों की बातें सुनती है. पुलिस वाले की तरह मैंने इसपर नजर रखी और लोगों से इनका व्यवहार देखा. चाहें वो अपने से ऊपर हों या फिर अपने से नीचे सबसे ये प्यार से बात करती है. बस उसी वक्त फैसला किया  यही चाहिए." 

सलोनी ने कहा, "मैं जब भी इनके साथ रहती हूं तो हंसती ही रहती हूं. ये कभी दुखी होने का मौका ही नहीं देते. इनकी पर्सनैलिटी और इनका औरा ही ऐसा है कि इनके आस पास जो भी रहते हैं वो बस खुश-खुश रहते हैं. इनकी यही बात मुझे सबसे अच्छी लगती है."

ऋतिक रोशन संग 'काइट्स' में नजर आई ये एक्ट्रेस, 43 साल की उम्र में बन गई हैं दादी

सवाल- एक दूसरे की कौन सी बात बहुत बुरी लगती है?

विराफ ने कहा, "ये कमरा बहुत ही उथल-पुथल रखती है और मुझे कमरा साफ रखना, चीजों को अपनी जगह पर रखना अच्छा लगता है. पर ये मैडम मानती ही नहीं हैं. कभी बेडरूम का तकिया आपको लिविंग रूम में मिलेगा, लिविंग रूम के फोन का चार्जर बेडरूम में मिलेगा. इस तरह से इनका चलता है फिर मैं सोचता हूं चलो अच्छा है कुछ काम तो है जो इन्होंने मेरे लिए इस लॉकडाउन में करने के लिए रखा है. एक तरफ से बिजी रखती हैं मुझे, ये अच्छी बात है." 

Advertisement

सलोनी ने कहा, "कभी-कभार मन करता है कि थोड़ी लड़ाई हो, झगड़ा हो, थोड़ा सा मैं इनको डांट दूं. पर दिक्कत ये है कि ये मुझसे लड़ते ही नहीं हैं. इन्हें गुस्सा आता ही नहीं है. मैं लाख कोशिश कर लूं पर ये आराम से बैठाकर बात करना शुरू कर देंगे. फिर मैं इनको बोलती भी हूं कि मुझे समझाओ मत बस लड़ो मुझसे. बस यही एक चीज है जो बुरी भी है और अच्छी भी है."

सवाल- शादी के बाद कुछ सितारों ने बहुत जल्दी गुड न्यूज दी है. आपका क्या ख्याल है?

विराफ ने कहा, "फैमिली प्लानिंग का जो हित है वो सलोनी के जुरिडिक्शन में ज्यादा आता है. मैं तो बचपन से ही रेडी था. अब मैडम जब भी हां बोलेंगी तो फैमिली की प्लानिंग भी शुरू कर देंगे."

बता दें की विराफ पटेल आखिरी बार फिल्म कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर की फिल्म 'कोई जाने ना' में विक्की सिंघानिया का किरदार निभाते हुए नजर आए थे. बात करें सलोनी खन्ना की तो बहुत जल्द ऑल्ट बालाजी पर 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' का सीजन 3 आने वाला है जिसमें वो सोनिया राठी की बहन का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. और जी 5 पर आने वाली वेब सीरीज 'सनफ्लावर' में भी वो नजर आएंगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement