Video: 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग पूरी कर मुंबई वापस लौटे वरुण सूद, गर्लफ्रेंड दिव्या ने किया KISS

दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद को 'लॉबस्टर' बताया है. प्लेकार्ड पर लिखा था, "तुम मेरे लॉबस्टर हो". वरुण जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आए दिव्या ने उन्हें गले लगाया और मास्क पहने किस भी किया. सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
दिव्या अग्रवाल, वरुण सूद दिव्या अग्रवाल, वरुण सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • वरुण सूद लौटे मुंबई
  • 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग हुई समाप्त
  • गर्लफ्रेंड दिव्या ने किया वरुण का स्पेशल वेलकम

टीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स मंगलवार को मुंबई वापस लौटे हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर वरुण सूद की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल उनके वेलकम के लिए नजर आई थीं. पैपराजी ने कई वीडियोज और फोटोज दिव्या और वरुण के सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसमें एक्ट्रेस को मुंह पर मास्क लगाए और हाथ में प्लेकार्ड लिए देखा जा सकता है. 

Advertisement

दिव्या ने किया वरुण को किस
दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद को 'लॉबस्टर' बताया है. प्लेकार्ड पर लिखा था, "तुम मेरे लॉबस्टर हो". वरुण जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आए दिव्या ने उन्हें गले लगाया और मास्क पहने किस भी किया. सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए. दिव्या ने एक बूमेरैंग वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरा बेबी घर लौट आया है." इसके साथ ही दिव्या ने बताया कि वरुण उनके लिए काफी सारे गिफ्ट्स लेकर आए हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में दिव्या ने बताया था कि दोनों ही एक-दूसरे को ग्मैरस फोटोज पोस्ट कर परेशान करते हैं. खासकर जब दोनों एक-दूसरे से दूर होते हैं, तब. दिव्या ने कहा, "हर किसी को पता होना चाहिए कि वरुण की गर्लफ्रेंड कौन है और मेरा बॉयफ्रेंड कौन है. हम एक टिपिकल कपल की तरह बर्ताव नहीं करते हैं. हम यह नहीं दिखावा करते हैं कि हम दोनों बस एक-दूसरे में ही हैं. वरुण अच्छा दिखता है, मस्कुलर है और टैलेंटेड भी. मैं नहीं चाहती कि लड़कियां यह सोचें कि इसको तो पहले से ही कोई ले चुका है. मुझे अच्छा लगता है जब लड़कियां वरुण को कॉम्प्लीमेंट करती हैं. उसको पसंद आता है जब लड़के मुझे पसंद करते हैं. हम बस एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं."

Advertisement

जब अपने एक्स को याद करके नेशनल टीवी पर रो पड़े सेलेब्स, PHOTOS

मालमू हो कि वरुण सूद के को-कंटेस्टेंट्स दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, विशाल आदित्य सिंह, राहुल वैद्य, अनुष्का सेन, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य मंगलवार को ही वापस लौटे हैं. शो के प्रोमोज सोशल मीडिया पर सामने आने लगे हैं. जल्द ही इसे टीवी पर ऑनएयर किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement