Vaishali Takkar Suicide: 'शायद मैं किसी की मौत हूं...', जब वैशाली ने ये कहकर गले में डाला फंदा, वायरल हुआ वीडियो

इन दिनों वैशाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वो एक डायलॉग पर एक्ट करती दिख रही हैं. इसी के साथ वैशाली पर्दे का फंदा बनाकर अपने गले में लपेटती भी दिख रही हैं. इस वीडियो को फैंस उनकी मौत से जोड़कर देख रहे हैं. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वैशाली की मानसिक स्थिति उस वक्त कैसी रही होगी.

Advertisement
वैशाली ठक्कर वैशाली ठक्कर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने सुसाइड क्यों किया इसकी पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने सच में मानसिक तनाव में आकर ये कदम उठाया या कोई उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था? सवाल कई हैं. लेकिन अगर एक नजर उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर डालें, तो ऐसे कई वीडियो दिखेंगे जो इशारा करते हैं कि वैशाली परेशान चल रही थीं. वो सुसाइड के बारे में सोच रही थीं!

Advertisement

फंदा लगाने का आइडिया
इन दिनों वैशाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वो एक डायलॉग पर एक्ट करती दिख रही हैं. इसी के साथ वैशाली पर्दे का फंदा बनाकर अपने गले में लपेटती भी दिख रही हैं. वैशाली ने वीडियो में बोल रही हैं- मुझे आजतक किसी ने नहीं कहा तुम मेरी जिंदगी हो, शायद मैं किसी की मौत हूं. ऐसा बोलते हुए वैशाली पर्दे में अपनी गर्दन फंसा लेती हैं. 

 

हालांकि ये एक वायरल वीडियो है, लेकिन फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि वैशाली काफी दिनों से परेशान थीं. उनके अकाउंट पर ऐसे कई वीडियोज हैं जो अंदेशा जताते हैं कि वैशाली के मन में काफी दिनों से ऐसी बातें चल रही थीं. कुछ हफ्तों पहले पोस्ट किए इस वीडियो के बाद वैशाली ने पंखे को लेकर भी एक वीडियो बनाया था. जिसे लोग उनकी मानसिक हालत को सोचने पर मजबूर हो गए.  वैशाली के इस पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. दुख जता रहे हैं कि अब समझ आ रहा है, आप क्या महसूस कर रही थी. 

Advertisement

वैशाली की सगाई हो गई थी, वो फिर एक बार शादी की तैयारियां कर रही थीं. लेकिन इस बार भी उनके पुराने बॉयफ्रेंड ने उनकी जिंदगी की खुशियों पर नजर लगा दी थी. वैशाली इस बात से परेशान थीं. परिवार और पुलिस का कहना है कि राहुल नवलानी बहुत दिनों से वैशाली को परेशान कर रहा था. वैशाली की पहली सगाई टूटने की वजह भी राहुल ही था. वैशाली की सगाई पहले केन्या बेस्ड डेंटिस्ट अभिनंदन सिंह से हुई थी. हालांकि वैशाली ने इस सगाई के टूटने की वजह कोरोना को बताया था. इसके बाद एक्ट्रेस की सगाई यूएस बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई. लेकिन वहीं भी राहुल की नजर लग गई. 

माना जा रहा है कि इस बात से दुखी वैशाली ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया. वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में भी पड़ोसी राहुल नवलानी का जिक्र किया है. सुसाइड नोट में वैशाली ने लिखा था कि राहुल ने उन्हें धमकी दी है कि वो उनकी शादी नहीं होने देगा. इस नोट के साथ वैशाली ने अपनी आखिरी ख्वाहिश भी जताई है. वैशाली ने लिखा है कि वो चाहती हैं राहुल को सजा मिले. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement