बिकिनी पहनने पर Urfi Javed ट्रोल, बोलीं- मैं पहनूं तो चीप, स्टार किड पहने तो?

टीवी सेलेब्स और बॉलीवुड सेलिब्रेटिजी के बीच अक्सर भेदभाव होते देखा गया है. जिस तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स का ऑडियन्स और फैन्स दिल खोलकर स्वागत करते हैं, उस तरह टीवी सेलेब्स का नहीं किया जाता. टीवी सेलेब्स को थोड़ा कम पसंद किया जाता है. उन्हें आगे बढ़ने का मौका भी कम ही मिलता है. हाल ही में उर्फी जावेद 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आई थीं.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • उर्फी ने दिया ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब
  • शेयर किया वीडियो
  • पहले भी बिकिनी पहनने को लेकर हो चुकी हैं ट्रोल

टीवी सेलेब्स और बॉलीवुड सेलिब्रेटिजी के बीच अक्सर भेदभाव होते देखा गया है. जिस तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स का ऑडियन्स और फैन्स दिल खोलकर स्वागत करते हैं, उस तरह टीवी सेलेब्स का नहीं किया जाता. टीवी सेलेब्स को थोड़ा कम पसंद किया जाता है. उन्हें आगे बढ़ने का मौका भी कम ही मिलता है. हाल ही में उर्फी जावेद 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आई थीं. हालांकि, उर्फी की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, लेकिन टीवी की दुनिया में इन्हें बहुत कम लोग जानते हैं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर अक्सर उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस और बिकिनी पहनने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं. उन्हें कई बार लोगों की खरीखोटी भी सुनने को मिली है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दो स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें पहले में एक स्टार किड नजर आया, जिसे मीडिया ने ग्लैमरस बताया हुआ था. वहीं, दूसरी फोटो में उन्होंने खुद को दिखाया, जिसमें किसी ने उन्हें कहा था कि आप स्किन बहुत दिखाती हो. 

लोगों का यह भेदभाव उर्फी जावेद को पसंद नहीं आया. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा कि मैं बिकिनी पहनती हूं. मैं चीप हूं. मैं स्किन दिखाती हूं. लेकिन जब एक स्टार किड बिकिनी पहनती है तो वह ग्लैमरस हो जाती हैं. इससे पहले जब उर्फी से इन ट्रोल्स के बारे में बात हुई थी तो उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था कि अगर उन्हें पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो वह एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के जाती. उर्फी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लोग उनके बारे में बात करने की बजाय बस आउटफिट्स के बारे में ही बात करते हैं. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट कर हुई थीं ट्रोल, उर्फी जावेद बोलीं- पब्लिसिटी चाहिए होती तो बिना कपड़ों के जाती

उर्फी ने आगे कहा था कि मेरे कपड़ों से ज्याद भी मैं कुछ हूं. क्यों लोग मेरे बारे में बात नहीं करते. मैंने देखा है कि मैं कुछ भी पोस्ट करूं लोग कुछ न कुछ कहेंगे ही. चाहे मैं बिकिनी पहनूं या सलवार सूट, लोग घटिया कॉमेंट्स करते ही हैं. मैं लखनऊ में एक रूढ़िवादी परिवार से हूं, लेकिन तब भी हमारे वहां पर मेरे कपड़े कभी मुद्दा नहीं रहे. आज जब मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं जो मुझे पसंद हैं, तो मुझे अच्छा लगता है और लोग क्या कहते हैं मैं इसकी परवाह नहीं करती. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement