कौन है उर्फी जावेद का बॉयफ्रेंड? बोलीं- सीधा शादी पर पता चलेगा कौन है वो

उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो पांच साल पहले एक ऐसे टॉक्सिक रिलेशनशिप में थीं. अगर वो आज भी उस रिश्ते में रहतीं तो उर्फी जावेद नहीं होती. उर्फी ने बताया कि फिलहाल वो सिंगल है. उन्होंने बताया कि अगर वो कभी रिलेशनशिप में आईं भी तो सीधा शादी पर ही पता चलेगा कि वो कौन होगा.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. शायद ही कोई ऐसा लुक हो उर्फी का जो वायरल ना हुआ हो. उर्फी हमेशा ही अपने एक्सपेरिमेंटल आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर उर्फी सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन इस बार अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर नहीं बल्कि पारस संग अपने रिलेशनशिप को लेकर. एक इंटरव्यू में उर्फी ने अपने अफेयर और शादी के प्लान्स को लेकर काफी कुछ बताया.

Advertisement

रिलेशनशिप में हैं उर्फी
इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बताया कि वो फिलहाल सिंगल हैं. उन्हें नहीं लगता कि वो कभी रिलेशनशिप में आ सकती हैं. उर्फी ने कहा- ''कभी किसी ने लड़के के साथ देखा है मुझे. कभी देखोगे भी नहीं. मुझे नहीं लगता मैं कभी किसी के साथ रिलेशनशिप को पब्लिक कर सकती हूं जब कि मैं शादी ना कर लूं.'' उर्फी के मुताबिक जितनी नेगेटीविटी वो झेलती हैं वो उनका पार्टनर शायद ना झेल पाए.  उर्फी ने कहा- ''इतनी मुझे नेगेटीविटी मिलती है. मैं तो चलो झेल लेती हूं. मेरे अंदर बहुत हिम्मत है. मैं मेरे पार्टनर को क्यों मुश्किल में डालूं. मुझे पता है कि फिर मेरी वजह से उसे भी परेशान किया जाएगा. मैं जो करती हूं उसका असर उसपर क्यों पड़े.''

बिग बॉस से शुरू हुई कहानी
उर्फी ने बताया कि वो रिलेशनशिप में बिग बॉस के दौरान आई थीं. उन्होंने कहा कि वो आज भी उनकी इज्जत करती हैं. वे दोनों आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. सिद्धार्थ के पूछने के पर कि क्या आप कभी अकेलापन फील करती हैं. आपके आसपास इतनी लाइट्स, कैमरा, लोग होते हैं, तब भी कोई एक स्पेशल की कमी खलती है? इसपर उर्फी ने कहा- ''अकेलापन सिर्फ एक सोच है. मैं अपनी कंपनी को बहुत एंजॉय करती हूं. मुझे अकेला रहना पसंद है. मैं ज्यादा बाहर नहीं जाती हूं. बहुत सारे फ्रेंड्स भी नहीं हैं. मैं अकेले होटल में खाना भी खाती हूं. अकेले मूवीज देखने भी चली जाती हूं. मुझे अच्छा लगता है.''

Advertisement

उर्फी अपनी कंपनी को बहुत एंजॉय करती हैं. उर्फी पांच साल पहले पारस कलनावत के साथ रिलेशनशिप में थी. अपने फेल अफेयर की गलतियों से सबक लेते हुए उर्फी ने कहा कि- ''किसी को अपने ऊपर कंट्रोल मत करने दो. अगर मैं आज भी पारस के साथ होती ना तो मैं उर्फी जावेद नहीं होती. आप किसी को इसलिए मत डेट करो कि उसे बदल सको. किसी ऐसे इंसान के साथ रिलेशनशिप में रहना मतलब खुद को बर्बाद करना जैसा है, जो आपको आप जैसा ना रहने दे. थोड़ा बहुत एडजस्ट करने के लिए चलता है. लेकिन जहां आपका दम घुटने लगे वो ठीक नहीं है. ऐसा किसी को मत करने दो.''

उर्फी ने अपने परिवार से भी रिलेशनशिप को लेकर बात की. उर्फी ने कहा कि वो अपने पिता से भी कोई कॉन्टैक्ट नहीं करना चाहती हैं. उनका उनसे सुलह करने का भी कोई इरादा नहीं है. उर्फी का मानना है कि ऐसा कोई भी रिश्ता जो आपको परेशान करे. उस रिश्ते को टाटा बाय बाय कह देना चाहिए. चाहे वो आपके पिता हों, मां हों या भाई-बहन या बॉयफ्रेंड हो. आपको उसे तुरंत अपनी लाइफ से आउट कर देना चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement