उर्फी जावेद से इस शख्स ने कहा I Love You, फैशन क्वीन बोलीं- पकड़ कर मारूंगी, बीवी का नंबर दो

उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. वीडियो में कोई उर्फी से आई लव यू कहता दिख रहा है. इस पर उर्फी जावेद ने भी अपना रिएक्शन दिया है. कौन है वो जिसने फैशन क्वीन से अपने प्यार का इजहार किया है और बदले में एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया है, जानने के लिये देखें वीडियो.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. ना... ना... हम सेमी न्यूड फोटोशूट वाले वीडियो की बात नहीं कर रहे हैं. असल में इस दफा उर्फी जावेद को किसी ने प्रपोज किया है. अब सरेआम फैशन क्वीन को किसी ने आई लव यू कहा है. ऐसे में जवाब जानना बनता है. 

Advertisement

उर्फी जावेद को किसने किया प्रपोज 
उर्फी जावेद वो हस्ती बन चुकी हैं, जिन्हें लेकर आये दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. हाल ही में उर्फी जावेद पैपराजी के सामने पड़ीं. स्टनिंग उर्फी को देख कर एक पैपराजी अपनी भावनाएं नहीं रोक पाया. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को फटाक से आई लव यू कह डाला. पैपराजी की बातें सुनकर उर्फी ब्लश करने लगीं. इसके बाद हंसते हुए कहा कि बीवी का नंबर दो. 

उर्फी जावेद ने जैसे ही पैपराजी से उसकी बीवी का नंबर मांगा, उसने सफाई देते हुए खुद को कुंवारा बता दिया. इसके बाद पैपराजी ने कहा प्यार अंधा है. उर्फी इस पर कहती हैं कि पकड़ कर मारूंगी. पैपराजी और उर्फी की ये मजेदार बात हर किसी को काफी पसंद आ रही है. क्रॉप टॉप और पैंट में उर्फी लग भी बेहद स्मार्ट रही थीं. ऐसे में कोई भी उन्हें देखता, तो देखता ही रह जाता है. उर्फी और पैपराजी अकसर ही ऐसी मजेदार बातें करते नजर आते हैं. 

Advertisement

सेमी न्यूड वीडियो ने मचाया बवाल
इससे पहले 11 नवंबर को उर्फी जावेद का एक और वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में उर्फी सेमी न्यूड फोटोशूट कराती दिख रही थीं. उर्फी जावेद का सेमी न्यूड वीडियो देख कर कई लोग उन पर भड़कते दिखाई दिये. यूजर्स ने उन पर गुस्साते हुए कहा कि ये क्या तमाशा है. कई यूजर्स ने तो उन्हें पूरे कपड़े पहनने की सलाह भी दी थी.

कुछ दिन पहले ही कॉमेडियन सुनील पाल भी उर्फी जावेद पर भड़कते दिखाई दिये थे. पर लगता है कि उर्फी सिर्फ और सिर्फ अपने दिल की सुनना जानती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement