सीरियल बैरिस्टर बाबू में इन दिनों कई नए किरदारों की एंट्री हुई है. ऐसे में सीरियल में एंट्री होने जा रही है जुड़वां बहनों प्रकृति और प्रज्ञा की. इससे पहले सीरियल नामकरण में बहनों की ये जोड़ी नजर आई थी और अब बैरिस्टर बाबू में दोनों बहनें बिल्कुल अलग किरदार में नजर आने के लिए तैयार हैं. अपने रोल के बारे में बताते हुए प्रकृति ने आजतक से कहा “मेरी एंट्री सीरियल में मेरी ट्विन सिस्टर के साथ है और शूटिंग भी शुरू हो चुकी है हम दोनों की और सीरियल में हम दोनों की एंट्री सोमवार को टेलीकास्ट हो जाएगी.”
जुड़वां होने पर भी अलग होगा प्रज्ञा और प्रकृति का रोल
प्रकृति ने आगे बताया, “इस शो में हम जुड़वां जरूर हैं लेकिन हम दोनों के करैक्टर एकदम अलग है. जैसे मैं पॉजिटिव किरदार प्ले करूंगी और मेरी बहन प्रज्ञा नेगेटिव रोल में नजर आएगी. सीरियल में दिखाया जायेगा कि जुड़वां होने के बावजूद भी दोनों की सोच में बहुत अंतर है. और फिर पहली बार इंडियन टीवी में ट्विन्स को अलग अलग सोच वाली दिखाया जाएगा.”
बैरिस्टर बाबू की शूटिंग के बारे में प्रकृति ने बताया, “शूट की बात करूं तो मुझे ऑरा भटनागर यानी बोंदिता रियल लाइफ में बहुत ही प्यारी लगती हैं. सीन करते-करते मुझे रियल कनेक्शन और रियल फीलिंग्स जुड़ने लगी है. हमारा किरदार भी ऐसा है कि हम तवायफ का रोल प्ले कर रहे हैं. और ऐसी बच्ची को देखना ऐसे में हम एक्टिंग जरूर कर रहें है लेकिन इमोशन्स बिल्कुल रियल हैं. पहली बार मैं ऐसा कोई रोल अदा कर रहीं हूं. मेरे लिए ये अलग एक्सपीरियंस है. मुझे सच में ऐसा लग रहा है कि मैं ऐसी जगह सच में हूं और ये किरदार प्ले करना भी बहुत मुश्किल है, लेकिन एक्टर का काम ही है हर किरदार में ढलना.”
बता दें कि कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू में नए-नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं. इसकी कहानी में दिखाया जा रहा है कि बोंदिता को किसी ने किडनैप कर एक कोठे में बेच दिया है. कुछ समय पहले ही शो में टीवी की नागिन का किरदार निभाने वाली सायंतनी घोष की एंट्री हुई है. सायंतनी सीरियल बैरिस्टर बाबू में रसिया का किरदार निभा रही हैं. ये कैमियो रोल है.
पूजा त्रिवेदी